How to Prevent Bedbugs: रातों की शांति भंग करने वाले खटमल के आतंक का होगा दी एन्ड, इन रामबाण उपायों से करें खटमल का पूर्ण सफाया

खटमल ऐसे परजीवी कीट होते हैं जो इंसानों तथा अन्य गर्म खून वाले जानवरों का खून पीकर जीवित रहते हैं। ये ख़ासकर बिस्तर, गद्दों की दरारों, और फर्नीचर में छिपते हैं और रात में बाहर निकलकर सोते हुए व्यक्तियों को काटते हैं, जिससे खुजली और लाल चकत्ते होते हैं।

How to Prevent Bedbugs: रातों की शांति भंग करने वाले खटमल के आतंक का होगा दी एन्ड, इन रामबाण उपायों से करें खटमल का पूर्ण सफाया

How to Prevent Bedbugs..

Modified Date: September 20, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: September 16, 2025 2:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रातों को खून चूस रहे खटमल: इस तरह करें उपाय
  • खटमलों से निजात पाने के रामबाण उपाय

How to Prevent Bedbugs: खटमल, जिन्हें अंग्रेजी में bed bugs (बेड बग्स) कहलाते हैं, छोटे लाल-भूरे रंग के कीड़े होते हैं जो मनुष्यों और गर्म खून वाले अन्य जानवरों का खून पीते हैं. वे मुख्य रूप से बिस्तरों, गद्दों तथा फर्नीचर और दीवारों की दरारों में छिपते हैं और रात में ही भोजन के लिए बाहर आते हैं. ये कीड़े उड़ नहीं सकते, लेकिन तेज़ी से रेंगते हैं और सूटकेस, कपड़ों आदि पर चिपककर लंबी दूरी तय कर सकते हैं, जिससे ये बहुत ही आसानी से हर जगह अपनी पकड़ बना लेते हैं और हर तरफ फ़ैल जाते हैं..

Termites Removal Home Remedy : दीमक से हैं परेशान? घबराएं नहीं,, इन महंगे पेस्ट कंट्रोल की बजाय मात्र 50 रुपए के खर्च से होगा दीमक का सफ़ाया

ये एक ऐसा कीट है जो खून पर जिंदा रहता है। इसकी आम प्रजाति मनुष्य के रक्त का भोजन करती है। यह घर में खासकर बिस्तर के पास रहते हैं। ऐसे तो मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी होती है, कॉक्रोच से बचने के लिए स्प्रे होता है लेकिन ये कीड़े जो रातों का चैन छीन लेते हैं इनसे निज़ात कैसे पाएं? तो आज हम आपको बताएंगे, इन से निजात पाने के रामबाण उपाय..

How to Prevent Bedbugs: इन बेहतरीन उपायों से होगा खटमल का सफ़ाया

  • गर्म पानी और साबुन: अपने बिस्तर, चादरें और पर्दे गर्म पानी और साबुन से धोएं।

IRCTC Tour Package 2025: IRCTC का शानदार पैकेज! मात्र 20 हज़ार में करें 4 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, साथ ही खाना-पीना, रहना बिलकुल फ्री

 ⁠
  • सिरका और पानी: सिरके और पानी के मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहाँ खटमल हो सकते हैं, जैसे कि गद्दे, बिस्तर और फर्नीचर।
  • दालचीनी का मिश्रण: खटमलों को भगाने के लिए दालचीनी, अदरक, काली मिर्च और लौंग को पानी में अच्छी तरह आधा होने तक उबालें, फिर ठंडा होने दें और फिर उसे स्प्रे करें।

Mobile Security Tips : यदि फ़ोन चोरी हो जाए यां कहीं गिर जाए, तो घबराने की बजाय तुरंत करें ये काम.. फ़ोन मिलने के चान्सेस हो जायेंगे डबल

  • बेकिंग सोडा और नीम: खटमल की दरारों और अपने गद्दों पर बेकिंग सोडा या नीम का तेल छिड़कें। बेकिंग सोडा खटमल को सुखा देता है, जबकि नीम खटमल को परेशान करता है।
  • रखें साफ-सफाई का ध्यान और निवारक उपाय
    कमरे को व्यवस्थित रखें: खटमलों को छिपने के लिए कम जगह मिले, इसके लिए अपने बिस्तर को दीवारों से दूर रखें और सामान को व्यवस्थित रखें
  • नियमित रूप से वैक्यूम करें: खटमलों और उनके अंडों को हटाने के लिए अपने बिस्तर, फर्नीचर और फर्श को नियमित रूप से वैक्यूम करें।
  • पुराने फर्नीचर की जांच करें: यात्रा से लौटने के पश्चात् या पुराने फर्नीचर को घर में लाते समय खटमलों की जांच करें।
  • दरारों और छेदों को भरें: खटमलों के छिपने के लिए दीवारों, फर्नीचर और अन्य जगहों की दरारों और छेदों को भर दें।

BNS New Rules : रील बनाने वाले हो जाएं सावधान! अब पब्लिक प्लेस में रील बनाने का चस्का पहुंचा सकता है सीधा जेल.. जान लीजिये ये नियम

How to Prevent Bedbugs: यदि खटमल की तादात बहुत ज्यादा हो यां इन उपायों से भी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हों तो इन गंभीर मामलों के लिए-

  • कीटनाशक का प्रयोग करें: यदि घरेलू उपायों से खटमल नहीं जाते हैं, तो बाज़ार में उपलब्ध विशेष खटमल-रोधी कीटनाशकों का उपयोग करें। इस्तेमाल से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें ताकि किसी तरह का नुक्सान न हो।
  • पेशेवर की मदद लें: अगर खटमल की समस्या बहुत गंभीर है, तो विशेषज्ञ पेस्ट कंट्रोल सेवा से संपर्क करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.