फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन ने की थी छत्तीसगढ़ के पहले विस अध्यक्ष की सर्जरी, जिसके बाद हुई थी मौत! कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Fake doctor Narendra John: जिला कांग्रेस कमेटी के अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य पदाधिकारी इसमें शामिल रहे।

फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन ने की थी छत्तीसगढ़ के पहले विस अध्यक्ष की सर्जरी, जिसके बाद हुई थी मौत! कांग्रेस ने खोला मोर्चा
Modified Date: April 9, 2025 / 04:54 pm IST
Published Date: April 9, 2025 4:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ से भी जुड़े डॉक्टर जॉन के तार
  • डॉ नरेंद्र जॉन की कारगुजारियों के कारण कई मरीजों की जान चली गई

बिलासपुर: Fake doctor Narendra John case, फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन का मामला छत्तीसगढ़ में भी गरमाता जा रहा है। कांग्रेस इसे लेकर आक्रामक हो गई है। डॉक्टर नरेंद्र जॉन और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ FIR और कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य पदाधिकारी इसमें शामिल रहे।

कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए डॉक्टर नरेंद्र जॉन और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ जांच और FIR दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि, अपोलो प्रबंधन और डॉ नरेंद्र जॉन की कारगुजारियों के कारण कई मरीजों की जान चली गई। छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष स्व राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का भी सर्जरी अपोलो में उसी डॉक्टर ने किया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। ऐसे और भी कई लोग हैं, जो अपोलो और डॉक्टर जॉन की लापरवाही के शिकार हुए हैं।

read more:  Today News and LIVE Update 09 April 2025: ‘यह गरीब मुसलमानों के हक की लड़ाई है’! वक्फ कानून पर बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ BJP की मैराथन बैठक जारी, जानें देशभर की बड़ी खबरें

 ⁠

छत्तीसगढ़ से भी जुड़े डॉक्टर जॉन के तार

Fake doctor Narendra John case, इसमें अपोलो प्रबंधन की सबसे बड़ी लापरवाही है कि, उन्होंने बिना वेरिफिकेशन के ऐसे फर्जी डॉक्टर की न केवल नियुक्ति की बल्कि उनसे कई सर्जरी भी कराए। कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि, डॉक्टर की नियुक्ति से लेकर ड्यूटी और सर्जरी तक की पूरी जांच होनी चाहिए। इसमें अपोलो प्रबन्धन की भूमिका की भी जांच की जाए, कि अपोलो ने किस आधार पर डॉ जॉन को नियुक्ति दी। कांग्रेस ने इसके साथ ही अपोलो प्रबंधन और डॉ जॉन के खिलाफ जांच के लिए एक विशेष जांच कमेटी बनाने और FIR दर्ज करने की मांग की है।

इधर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले में कांग्रेसियों को उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अधिकारियों का कहना है, मामला पुराना है, लिहाजा तात्कालीन जानकारियां तलब की जा रही हैं, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

read more: TTE Ki Pitai Ka Video: रेलवे स्टेशन पर रेल गार्डों ने टीटीई को पीटा, गालियों के साथ की थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश के दमोह में डॉ जॉन के कारगुज़ारियों के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ से भी डॉक्टर जॉन के तार जुड़े हैं। यहां भी बिलासपुर के अपोलो में अपने को कार्डियोलॉजी का स्पेशलिस्ट बताकर डॉ जॉन ने कई आम खास लोगों की सर्जरी की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com