TTE Ki Pitai Ka Video: रेलवे स्टेशन पर रेल गार्डों ने टीटीई को पीटा, गालियों के साथ की थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल

TTE Ki Pitai Ka Video: रेलवे स्टेशन पर रेल गार्डों ने टीटीई को पीटा, गालियों के साथ की थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 04:38 PM IST

TE Ki Pitai Ka Video| Image source: @SachinGuptaUP

HIGHLIGHTS
  • दुरंतो एक्सप्रेस के TTE को रेल गार्डों ने पीटा
  • रेल गार्डों ने प्रयागराज जंक्शन पर की TTE की पिटाई
  • दोषी कर्मचारियों की पहचान कर की जाएगी सख्त कार्रवाई

TTE Ki Pitai Ka Video: प्रयागराज। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें  रेल गार्डों द्वारा टीटीई की खूब पिटाई की जा रही है। इतना ही नहीं उसे गंदी गालियां भी दी गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जक्शन का बताया जा रहा है, जहां दुरंतो एक्सप्रेस के TTE के साथ रेल गार्डों ने मारपीट की। जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन तब तक टीटीई की जमकर पिटाई हो चुकी थी।

Read More: UPI Transaction Limits: यूपीआई के नियमों में बड़ा बदलाव! अब NPCI तय करेगा पर्सन-टू- मर्चेंट ट्रांजैक्शन की लिमिट, RBI ने दिया आदेश

TTE को रेल गार्डों ने बुरी तरह पीटा

बताया जा रहा है कि, प्रयागराज जंक्शन पर मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के एसएलआर कोच (सेकंड क्लास, लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन) में मुंबई मंडल का एक TTE टिकट चेक करने घुस गया। बस इसी बात पर गार्ड भड़क गए और ट्रेन जब प्रयागराज पहुंची तो गार्डों ने अपने साथियों को बुलाया और TTE पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद रेल यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं, इस मामले का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इधर मामले से पूरे महकमे में खलबली मच गई।

Read More: Damad Saas Love Story: अपने ही होने वाले दामाद को ही दिल दे बैठी सास, बेटी की शादी से पहले उठाया ये फैसला, अब सदमे में पूरा परिवार 

दोषी कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

आरपीएफ ने किसी तरह टीटीई को बचाया और थाने ले जाकर मेडिकल जांच कराई। टीटीई की ओर से घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन देर शाम तक किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल डीओएम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से दोषी कर्मचारियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Disclaimer: इस वीडियो में गालियों का प्रयोग किया गया है। IBC24 इस प्रकार की हिंसा और नकारात्मकता को बढ़ावा नहीं देता। यह वीडियो केवल जागरूकता के उद्देश्य से साझा किया जा रहा है।)

 

TTE की पिटाई घटना कब और कहां हुई थी?

यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पर हुई, जहां दुरंतो एक्सप्रेस के टीटीई (ट्रेन टिकट निरीक्षक) के साथ रेल गार्डों ने मारपीट की।

आरपीएफ ने इस घटना पर क्या कार्रवाई की?

घटना के बाद आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल) ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक टीटीई की पिटाई हो चुकी थी।

TTE के साथ मारपीट का कारण क्या था?

मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में TTE टिकट चेक करने घुस गया था, इस वजह से गुस्साए रेल गार्डों ने उसकी पिटाई की।

ताजा खबर