Amroha Contract Killing: बाप बना हैवान…1 लाख रुपए में तय कर दिया बेटे की जिंदगी का सौदा, उतारा मौत के घाट, सामने आया चौंकाने वाला मामला

Amroha Contract Killing: बाप बना हैवान...1 लाख रुपए में तय कर दिया बेटे की जिंदगी का सौदा, उतारा मौत के घाट, सामने आया चौंकाने वाला मामला

Amroha Contract Killing: बाप बना हैवान…1 लाख रुपए में तय कर दिया बेटे की जिंदगी का सौदा, उतारा मौत के घाट, सामने आया चौंकाने वाला मामला

Amroha Contract Killing/ Image Credit: IBC24

Modified Date: June 29, 2025 / 12:12 pm IST
Published Date: June 29, 2025 12:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बाप ने बेटे की हत्या की दी सुपारी।
  • शराब का आदि था बेटा।
  • संपत्ति को लेकर बाप-बेटे में होते थे विवाद।

अमरोहा।Amroha Contract Killing: उत्तरप्रदेश के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेरहम बाप ने अपने ही बेटे की सुपारी देकर बेरहमी से हत्या करवा दी। बताया गया कि, मामला अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र का है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर कोई बाप के इस घिनौने कृत्य से हैरान है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।

Read More: Meesho IPO: मीशो के IPO को मिली मंजूरी, निवेशकों के लिए खुलेंगे नए दरवाजे! जानें पूरा प्लान… 

बता दें कि, घटना 23 जून की है। जब रजबपुर के मढैय्या गांव के खेत में एक अज्ञात युवक की लाश मिली। शुरुआती जांच में लाश की पहचान गालिबयाडा निवासी दीपक के रूप में हुई। पिता सतेन्द्र ने पहले अनजान लोगों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन जब पुलिस ने तहकीकात की तो साजिश का असली मास्टरमाइंड खुद बाप निकला। जिसने अपने बेटे दीपक की सुपारी देकर हत्या करवा दी। आरोपी बाप ने बताया कि, दीपक शराब का लती था और एक महिला से प्रेम में उलझा था। इसी बात से परेशान होकर उसने बेटे को खत्म करने की प्लानिंग की।

 ⁠

Read More: UP Crime News: 8 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, नाबालिग चाचा ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी 

क्या था पूरा मामला

Amroha Contract Killing: दरअसल, 22 जून की रात को जब दीपक शराब के नशे में धुत्त था, तब उसे रात 10:30 बजे नहर किनारे ले जाकर,पहले फावड़े से हमला किया गया फिर गोली मार दी गई।पहचान मिटाने के लिए उसके कपड़े भी उतार दिए गए। इसके बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। जिसके बाद पिता सतेन्द्र ने पहले अनजान लोगों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस हत्याकांड को सुलझा लिया। जिसमें आरोपी कोई और नहीं खुद मृतक का पिता निकला। जिसने अपने दोस्त उमर को 1 लाख 70 हजार की सुपारी देकर हत्या करवाई थी। पुलिस और एसओजी ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचा भी जब्त किया। पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि, उसका बेटा दीपक शराब का लती था और एक महिला से प्रेम में उलझा था। पिता से संपत्ति और महिला को वापस लाने को लेकर आए दिन झगड़े होते थे। जिससे परेशान होकर उसने बेटे की हत्या की साजिश रची। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 


लेखक के बारे में