CG BJP News: भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध बागी होकर लड़ना पड़ा महंगा! दो बीजेपी नेता 6 साल के लिए निष्कासित
Two BJP leaders expelled for 6 years: बालोद की सुनीता साहू BJP से निष्कासित कर दी गई हैं। वहीं बलरामपुर के पंकज गुप्ता BJP से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए हैं। इस आशय के निर्देश भाजपा ने जारी कर दिए हैं।
Today News and LIVE Update 15 March 2025। Photo Credit: IBC24
- बालोद की सुनीता साहू BJP से निष्कासित कर दी गई
- बलरामपुर के पंकज गुप्ता BJP से 6 साल के लिए निष्कासित
रायपुर: BJP के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध बागी खड़े होने के मामले में भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है। BJP ने 2 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बालोद की सुनीता साहू BJP से निष्कासित कर दी गई हैं। वहीं बलरामपुर के पंकज गुप्ता BJP से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए हैं। इस आशय के निर्देश भाजपा ने जारी कर दिए हैं। (CG BJP News)
CG BJP News : छत्तीगसढ़ में पार्टी से बगावत की राजनीति करने वालों के खिलाफ बीजेपी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बलरामपुर और बालोद पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर खड़े होने वाले 2 प्रत्याशियों को बीजेपी ने 6-6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
read more: रोहित के रणबांकुरों ने एक और किला किया फतेह, न्यूजीलैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती
बालोद जिला में गुरूर जनपद अध्यक्ष पद के लिए बागी होकर चुनाव लड़ने वाली सुनीता साहू को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वहीं एक अन्य जारी आदेश में बलरामपुर जिला वाड्रफनगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ने वाले पंकज कुमार गुप्ता को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

read more: नतीजा हक में होना शानदार अहसास है, खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेले: रोहित

Facebook



