बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, नमाज विवाद मामले में पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

GGU Namaz dispute case: बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने खुद कोनी थाना पहुंचकर इस मामले की जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया और तत्काल सख्त कदम उठाते हुए एनएसएस प्रभारी प्रो. दिलीप झा सहित अन्य कार्यक्रम अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, नमाज विवाद मामले में पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

GGU Namaz dispute case, image source: ibc24

Modified Date: April 26, 2025 / 07:28 pm IST
Published Date: April 26, 2025 7:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 30 मार्च को ईद के दिन हिंदू छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाई गई
  • आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
  • NSS कैंप में 155 छात्रों को नमाज पढ़ाने का आरोप

बिलासपुर: GGU Namaz dispute case बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) नमाज विवाद मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। NSS को ऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा सहित 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रोग्राम ऑफिसर, टीम कोर लीडर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। NSS कैंप में 155 छात्रों को नमाज पढ़ाने का आरोप लगा है। कोनी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने खुद कोनी थाना पहुंचकर इस मामले की जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया और तत्काल सख्त कदम उठाते हुए एनएसएस प्रभारी प्रो. दिलीप झा सहित अन्य कार्यक्रम अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

read more:  मुख्यमंत्री ने कहा पाकिस्तानियों को छोड़ना ही पड़ेगा छत्तीसगढ़, इधर पाकिस्तानी हिंदुओं ने की विजय शर्मा से मुलाकात

 ⁠

गौरतलब है कि 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक चले एनएसएस कैंप में कुल 159 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से केवल 4 छात्र मुस्लिम समुदाय से थे। आरोप है कि 30 मार्च को ईद के दिन छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाई गई थी। इस घटना के विरोध में एबीवीपी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन भी किया था।

read more: पहलगाम हमला: एनआईए ने मारे गए सत्पथी की पत्नी का बयान दर्ज किया

इस मामले में पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एनएसएस समन्वयक दिलीप झा को पद से हटाकर उनके स्थान पर प्रोफेसर राजेंद्र कुमार मेहता को नियुक्त कर दिया था और 12 कार्यक्रम अधिकारियों को भी पद से हटा दिया गया था। अब पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है और आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एफआईआर में उन सभी जिम्मेदार अधिकारियों के नाम शामिल होंगे, जिन पर छात्रों से धार्मिक क्रिया-कलाप जबरन कराए जाने का आरोप है। मामले में आगे और भी बड़ी कार्रवाई संभव मानी जा रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com