जुलूस में DJ की आवाज को लेकर दो समूहों में चली गोली, एक की मौत के बाद मचा बवाल |

जुलूस में DJ की आवाज को लेकर दो समूहों में चली गोली, एक की मौत के बाद मचा बवाल

Firing in morena: भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा से लौट रहे लोगों को डीजे बजाने से रोका और मारपीट कर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें संजय पिप्पल को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, रानू की हालत गंभीर है।

जुलूस में DJ की आवाज को लेकर दो समूहों में चली गोली, एक की मौत के बाद मचा बवाल

Bhopal Crime News / Image Source: IBC24

Modified Date: April 15, 2025 / 12:48 pm IST
Published Date: April 15, 2025 12:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मांग है कि आरोपियों की घरों पर बुलडोजर चलाया जाए
  • 3 घंटे तक शव को गांव से ही नहीं उठने दिया
  • डीजे बजाने से रोका और मारपीट कर फायरिंग करना शुरू कर दिया

मुरैना: मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके हिंगोना गांव मैं बदमाशों ने भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा से लौट रहे लोगों को डीजे बजाने से रोका और मारपीट कर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें संजय पिप्पल को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, रानू की हालत गंभीर है। जिसे ग्वालियर अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने 10 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

read more: Jewel Thief Trailer Out: चोर और अंडरवर्ल्ड डॉन के बीच होगा क्लैश, सैफ अली खान की नई वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज

सीएसपी दीपाली चंदौरिया ने बताया कि पुलिस ने गिरा बंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है अन्य आरोपी कहां है। शोभायात्रा से लौट रहे लोगों का डीजे बजाने को लेकर गुर्जर समाज के लोगों से विवाद हो गया। विवाद दरअसल इतना बढ़ गया कि, गुर्जर समाज के लोगों ने शोभायात्रा से लौट रहे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली दो लोगों को जा धंसी जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों आरोपियों की घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं।

read more: छत्तीसगढ़ की 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल से शुरू होगी नकद भुगतान की सुविधा

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हिंगोना गांव का है, जहां भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा से लौट रहे लोगों का तेज आवाज में डीजे बजाने पर गुर्जर समाज के लोगों से विवाद हो गया। विवाद में पहले तो दोनों तरफ से कहा सुनी हुई फिर गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में संजय पिप्पल और रानू दोनेरिया को गोली जा धंसी, जिससे संजय पिप्पल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं रानू के गोली दाएं हाथ में लगी है। जिस वजह से वह ग्वालियर में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

3 घंटे तक शव को गांव से ही नहीं उठने दिया

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने 3 घंटे तक शव को गांव से ही नहीं उठने दिया। अपर कलेक्टर चंद्र भूषण प्रसाद और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा उसके बाद परिजनों को समझाइश दी। तब जाकर के शव को गांव से लाया गया। उसके बाद मृतक के परिजन अब पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। उनकी मांग है कि आरोपियों की घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए, और उनको खुद की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाएं। इसके साथ ही परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए।

read more: Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh : जमीन विवाद को लेकर व्यापारी की बेरहमी से पिटाई | देखिए Video

फिलहाल इन्हीं मांगों को लेकर के पुलिस और प्रशासन की टीम में मृतक की परिजनों से चर्चा कर रही है। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। यही वजह है कि परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हो रही। मृतक के पिता का कहना है कि, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए तभी पीएम कराएंगे। नहीं तो हम पीएम नहीं करा रहे उन्हें चाहे वहां शव को फेक दें।

 

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।