Reported By: Satendra Singh Tomar
,Bomb Threat to Blast CM House: सीएम हाउस को बम से उड़ाने की मिली धमकी / Image Source: IBC24
मुरैना: मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके हिंगोना गांव मैं बदमाशों ने भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा से लौट रहे लोगों को डीजे बजाने से रोका और मारपीट कर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें संजय पिप्पल को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, रानू की हालत गंभीर है। जिसे ग्वालियर अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने 10 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीएसपी दीपाली चंदौरिया ने बताया कि पुलिस ने गिरा बंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है अन्य आरोपी कहां है। शोभायात्रा से लौट रहे लोगों का डीजे बजाने को लेकर गुर्जर समाज के लोगों से विवाद हो गया। विवाद दरअसल इतना बढ़ गया कि, गुर्जर समाज के लोगों ने शोभायात्रा से लौट रहे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली दो लोगों को जा धंसी जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों आरोपियों की घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं।
read more: छत्तीसगढ़ की 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल से शुरू होगी नकद भुगतान की सुविधा
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हिंगोना गांव का है, जहां भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा से लौट रहे लोगों का तेज आवाज में डीजे बजाने पर गुर्जर समाज के लोगों से विवाद हो गया। विवाद में पहले तो दोनों तरफ से कहा सुनी हुई फिर गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में संजय पिप्पल और रानू दोनेरिया को गोली जा धंसी, जिससे संजय पिप्पल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं रानू के गोली दाएं हाथ में लगी है। जिस वजह से वह ग्वालियर में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने 3 घंटे तक शव को गांव से ही नहीं उठने दिया। अपर कलेक्टर चंद्र भूषण प्रसाद और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा उसके बाद परिजनों को समझाइश दी। तब जाकर के शव को गांव से लाया गया। उसके बाद मृतक के परिजन अब पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। उनकी मांग है कि आरोपियों की घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए, और उनको खुद की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाएं। इसके साथ ही परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए।
read more: Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh : जमीन विवाद को लेकर व्यापारी की बेरहमी से पिटाई | देखिए Video
फिलहाल इन्हीं मांगों को लेकर के पुलिस और प्रशासन की टीम में मृतक की परिजनों से चर्चा कर रही है। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। यही वजह है कि परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हो रही। मृतक के पिता का कहना है कि, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए तभी पीएम कराएंगे। नहीं तो हम पीएम नहीं करा रहे उन्हें चाहे वहां शव को फेक दें।