Ramniwas Rawat Resignation Accepted। Photo Credit: Ramniwas Rawat Instagram Account
Ramniwas Rawat Resignation Accepted: भोपाल। मध्यप्रदेश के वन मंत्री राम निवास रावत का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बता दें कि, रावत ने विजयपुर उपचुनाव हारने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके 12 दिन बाद मंजूर हुआ है। सीएम मोहन यादव की अनुशंसा पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इधर रावत का इस्तीफा मंजूर होने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, रामनिवास निवास पहुंच गए, इस्तीफे से क्या होता है?
बीते बुधवार की शाम राजभवन से इस्तीफे पर अनुशंसा कर मंजूरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के यूके-जर्मनी के दौरे से लौटने के बाद रामनिवास रावत ने उनसे मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद ही यादव ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया।बता दें कि, रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और वन मंत्री रहते हुए चुनाव लड़े थे। कहा जा रहा है कि, सरकार उन्हें जल्द ही किसी नए पद की जिम्मेदारी दे सकती है। इधर, रावत का इस्तीफा मंजूर होते ही अब नए वन मंत्री की तलाश शुरू हो गई है। इस पद के लिए पूर्व वन मंत्री नागर सिंह चौहान और विजय शाह की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।
वन्य प्राणियों से जुड़े इस महकमे को पाने के लिए दूसरे मंत्री भी तैयार हैं। फिलहाल रामनिवास रावत का इस्तीफा होने के बाद वन मंत्रालय की जिम्मेदारी भी नियमों के मुताबिक सीएम मोहन यादव के पास आ गई है। बता दें कि, किसी भी मंत्री के इस्तीफे बाद उससे संबंधित विभाग की जिम्मेदारी स्वत: ही मुख्यमंत्री के पास चली जाती है।
Ramniwas Rawat Resignation Accepted