Kawasi Lakhma on liquor scam: 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे पूर्व मंत्री कवासी लखमा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा

Kawasi Lakhma will remain in jail till February 4: आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आज सात दिन की कस्टोडियल रिमांड खत्म होने पर ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। उन्हे ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हे 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

Kawasi Lakhma on liquor scam: 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे पूर्व मंत्री कवासी लखमा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा

Congress MLA Kawasi Lakhma News | image source: ibc24

Modified Date: January 21, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: January 21, 2025 3:50 pm IST

रायपुर: Kawasi Lakhma will remain in jail till February 4, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री कवासी लखमा की रातें फिर से 4 फरवरी तक जेल में ही गुजरेंगी। दरअसल शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में आज ईडी ने
पेश किया था, जहां से कोर्ट ने 14 दिन यानी 4 फरवरी तक की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आज सात दिन की कस्टोडियल रिमांड खत्म होने पर ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। उन्हे ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हे 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

read more:  Gwalior News : युवक की पिटाई और फिर Firing | Plot पर साफ सफाई करने गया था युवक

 ⁠

15 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी

कवासी लखमा को ED ने 15 जनवरी 2025 को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 21 जनवरी तक उन्हें रिमांड पर भेजा गया था इससे पहले 28 दिसंबर 2024 को ED ने लखमा और उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी की थी। 3 और 9 जनवरी को भी लखमा से पूछताछ की गई थी। आज रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद ED फिर से उन्हें विशेष अदालत में पेश किया था।

ED ने लगाए बड़े आरोप

शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ था जब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार सत्ता में थी। उस समय कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे। ED का आरोप है कि लखमा ने शराब घोटाले से अर्जित अपराध की आय से बड़ी रकम मासिक रूप से प्राप्त की थी। छत्तीसगढ़ के कोंटा (सुकमा जिला) से विधायक लखमा पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया और शराब सिंडिकेट से अपराध से अर्जित 2100 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त की।

read more: Indore Suicide Case : इंदौर में युवक ने लगाई फांसी | युवाओं के लिए लिखा कभी शादी न करें!


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com