MP News: प्रदेश में 8 साल से नहीं हुआ शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों का प्रमोशन, बन रही बड़े आंदोलन की रणनीति

MP Government employees promotion: मध्यप्रदेश के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने पदोन्नति की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन का ऐलान किया है। कर्मचारी संघ ने सवाल उठाया है कि विधि और विधायी कार्य विभाग में पदोन्नति की जा सकती है तो अन्य विभागों में क्यों नहीं

MP News: प्रदेश में 8 साल से नहीं हुआ शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों का प्रमोशन, बन रही बड़े आंदोलन की रणनीति

Eid Holidays 2025 Cancelled: ईद पर नहीं मिलेगी सरकारी छुट्टी, प्रशासन ने जारी किया आदेश / Image Source: File

Modified Date: March 7, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: March 7, 2025 10:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहे शासकीय सेवक
  • एक लाख से अधिक कर्मचारी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त

भोपाल: MP Government employees promotion, मध्यप्रदेश में 8 साल से शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों के प्रमोशन नहीं हो रहे है इस दौरान एक लाख से अधिक कर्मचारी अधिकारी बिना प्रमोशन के सेवानिवृत हो गए। अब शासकीय सेवकों के सब्र का बांध टूटने जा रहा है और वह एक बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।

मध्यप्रदेश के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने पदोन्नति की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन का ऐलान किया है। कर्मचारी संघ ने सवाल उठाया है कि विधि और विधायी कार्य विभाग में पदोन्नति की जा सकती है तो अन्य विभागों में क्यों नहीं। 8 साल से पदोन्नतियां रुकी है और एक लाख से अधिक कर्मचारी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त भी हो गए हैं।

read more:  सीरिया के तटीय क्षेत्र में सरकार के प्रति निष्ठा रखने वाले बंदूकधारियों ने 70 लोगों की हत्या की

 ⁠

उच्चतम न्यायालय में पदोन्नतियों को लेकर प्रकरण दायर होने के बाद जिस प्रकार मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग में तृतीय श्रेणी के 48 एवं चतुर्थ श्रेणी के 30 कर्मचारियों को पदोन्नति दी, इसी प्रकार सभी विभागों में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाए। जब विधि और विधायी विभाग में उच्चतम न्यायालय में याचिका निर्णय के अधीन रखकर जो पदोन्नतियां दी गई हैं, उसी प्रकार के निर्णय के तहत सभी विभागों में भी पदोन्नति दी जा सकती हैं।

MP Government employees promotion, कर्मचारी सेवा में आते हैं तो समय-समय पर पदोन्नति होने से पदनाम में वृद्धि एवं आर्थिक लाभ एवं अधिकार भी प्राप्त होते हैं। इससे कहीं ना कहीं कर्मचारियों की कार्य कुशलता और सम्मान बढ़ता है। इससे पहले भी पशुपालन विभाग में पदोन्नति दी गई है। कर्मचारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कर्मचारियों की 8 साल से रूकी पदोन्नतियां आदेश जारी करने के एक साथ निर्देश दें। कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि पदोन्नति नहीं होती है, तो फिर कर्मचारियों को सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

read more: सरकार ने संशोधित एथनॉल योजना की घोषणा की, सहकारी चीनी मिलों में साल भर हो सकेगा उत्पादन

इधर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि यह सरकार जानबूझकर कोर्ट की आड़ में प्रमोशन रोके हुए है और कर्मचारियों को परेशान कर रही है। उधर सत्ता पक्ष ने कहा कि पूरा विषय अदालत में है और सरकार कर्मचारियों के हित में मजबूती से पक्ष रख रही है कांग्रेस हर जगह राजनीति नहीं करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com