7th pay commission: सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को एक अप्रैल से मिलेगा सांतवे वेतनमान का लाभ, पांच साल में ढाई लाख पदों पर भर्ती

7th pay commission: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आने वाले पांच साल में ढाई लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। सभी शासकीय को एक अप्रैल से सांतवे वेतनमान का लाभ मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 07:30 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 07:59 PM IST

State Level Nishad Raj Conference | Image source: MP DPR

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ऐलान
  • पांच साल में ढाई लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा
  • शासकीय अधिकारी कर्मचारियों  को एक अप्रैल से सांतवे वेतनमान का लाभ

भोपाल: 7th pay commission latest update: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आने वाले पांच साल में ढाई लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों  को एक अप्रैल से सांतवे वेतनमान का लाभ मिलेगा। वहीं जल्द ही प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता निकालेंगे और इसका लाभ भी कर्मचारियों को दिया जाएगा।

read more: गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 404 लोगों की मौत, हमास के साथ संघर्षविराम टूटा

बता दें कि आज भोपाल में भोपाल स्मार्ट सिटी के नवनिर्मित आवास का लोकार्पण करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि मैं हूं सभी लोगों को बधाई देता हूं जिनको आज नया मकान मिल रहा है। सीएम ने कहा कि ये परिसर लगभग 116 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 364 जी टाइप सर्व सुविधा युक्त मकानों का निर्माण पूरा किया है। लगभग 700 शासकीय आवास बनकर तैयार हुए हैं।

read more: बरेली में चोरी के आरोप में ‘बीएससी’ की दो छात्राएं गिरफ्तार, 7.5 लाख रुपये का सोना बरामद

कब से मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ?

सभी शासकीय कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2025 से सातवें वेतनमान का लाभ मिलना शुरू होगा।

आने वाले पांच वर्षों में कितने सरकारी पदों पर भर्ती होगी?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि अगले पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्या प्रमोशन में आरक्षण का लाभ भी मिलेगा?

हां, सरकार जल्द ही प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता निकालने पर काम कर रही है, जिससे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

भोपाल स्मार्ट सिटी के तहत कितने सरकारी आवास बनाए गए हैं?

भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 364 जी-टाइप आवास बनाए गए हैं, और कुल मिलाकर 700 सरकारी आवास बनकर तैयार हुए हैं।