Madhya Pradesh Weather: सावधान! प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कल बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, प्रशासन ने जारी किया सख्त आदेश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले में अचानक भारी बारिश के चलते कलेक्टर रुचिका चौहान ने 28 जनवरी को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग ने पूरे ज़िले में हैवी रेन अलर्ट जारी किया है।

Madhya Pradesh Weather:  सावधान! प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कल बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, प्रशासन ने जारी किया सख्त आदेश

Madhya Pradesh Weather/Image Source: AI

Modified Date: January 27, 2026 / 11:58 pm IST
Published Date: January 27, 2026 11:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में अचानक भारी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया।
  • 28 जनवरी को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी
  • राजधानी भोपाल में भी तेज़ बारिश के चलते बिजली गुल हुई।

ग्वालियर/भोपाल : मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर ज़िले में अचानक भारी बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पूरे ज़िले में हैवी रेन का अलर्ट जारी कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने एक बड़ा फैसला लिया है। (Schools holiday due to rain )कलेक्टर ने कल, 28 जनवरी को ग्वालियर में सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहने का आधिकारिक आदेश जारी किया है। मौसम का कहर राजधानी में भी देखने को मिला है, जहाँ तेज़ बारिश अचानक शुरू हो गई और पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई है।

आपको बता दें की मौसम विभाग ने आज भोपाल, ग्वालियर और राज्य के कुल 28 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। Bhopal heavy rain मौसम विभाग ने बताया था अगले दो दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी का असर रहेगा।

अगले 2 दिन इन जिलों में बारिश का अनुमान

27 जनवरी को भोपाल, ग्वालियरश्योपुरमुरैनाभिंडदतियाशिवपुरी, गुनाअशोकनगरनीमचमंदसौरआगरमालवाराजगढ़शाजापुरदेवासविदिशासीहोरहरदानर्मदापुरमनरसिंहपुररायसेनसागर, दमोह़निवाड़ीटीकमगढ़छतरपुरसतना और पन्ना में बारिश का अनुमान जताया गया है। साथ ही 28 जनवरी कोग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और कटनी में बारिश की संभावना है।

इन्हे भी पढ़ें:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..