‘तुम्हे क्या लगता हमे हिन्दू शेर छोड़ कर सुअर पसंद आएंगे?’, शादी के प्रपोज पर हर्षा रिछारिया का मुस्लिम युवक को करारा जवाब

muslim youth proposed harsha richhariya: असलम नामक एक युवक ने हर्षा रिछारिया को सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। मुस्लिम युवक ने अपने मेल में लिखा मुझे आपसे शादी करनी है, बताओ क्या करना होगा। आज कहोगी तो आज ही शादी कर लूंगा।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 05:26 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 05:27 PM IST

muslim youth proposed harsha richhariya, image source: Harsha Richaria instagram

HIGHLIGHTS
  • हर्षा रिछारिया को ईमेल में असलम पठान का नाम
  • मुस्लिम युवक ने अपने मेल में लिखा मुझे आपसे शादी करनी है
  • हर्षा रिछारिया ने दिया करारा जवाब

भोपाल: muslim youth proposed harsha richhariya प्रयागराज महाकुंभ से फेमस हुई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्हे एक ऐसा मेल मिला है जिसने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है।असलम नामक एक युवक ने हर्षा रिछारिया को सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। मुस्लिम युवक ने अपने मेल में लिखा मुझे आपसे शादी करनी है, बताओ क्या करना होगा। आज कहोगी तो आज ही शादी कर लूंगा।

अब हर्षा रिछारिया ने इस ईमेल पर चुप्पी नहीं साधी, बल्कि करारा जबाव दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मेल के कई स्क्रीनशॉट भी यूजर्स के लिए शेयर किया है। हर्षा ने साफ-साफ लिखा कि उनकी लाइफस्टाइल में इस तरह के मेल की कोई जगह नहीं है। हर्षा ने साथ में कहा इनकी हिम्मत तो देखो, तुम्हे क्या लगता हमे हिन्दू शेर छोड़ कर सुअर पसंद आएंगे?

आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया को आए ईमेल में असलम पठान ने लिखा, ‘हेलो हर्षा आप कैसे हैं? मुझे आपसे शादी करनी है, आप बताओ क्या करना होगा, आप जब भी भोपाल जाओ, कल कहो तो कल ही कर लूंगा, लेकिन करूंगा आप बस शर्त बताओं क्या शर्त है?’

read more:  ‘छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने में लगे’, कांग्रेस के कार्टून पोस्टर पर BJP ने जताई घोर आपत्ति

हर्षा रिछारिया ने दिया करारा जवाब

muslim youth proposed harsha richhariya हर्षा रिछारिया ने जवाब देते हुए लिखा, ‘तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा। सबसे पहले तो इस बंदे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा। दूसरी बात, तुमको क्या लगता है की हिंदू शेरों को छोड़कर हमें सुअर पसंद आएंगे? तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं, इसका मतलब मेरे दादा/ परदादा ने धर्म परिवर्तन के लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं। चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और ना ही अपनी बहन बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या बनोगे? हर हर महादेव’

read more:  जोर लगाकर ब्रश करने से लेकर ‘क्लियर एलाइनर’ तक, जानिए आपके मसूड़ों के नीचे खिसकने का कारण 

जानें कौन हैं हर्षा रिछारिया

आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं। उनका घर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। वह महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े से जुड़ीं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज में खुद को एंकर, सोशल एक्टिविस्ट, मेकअप आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के साथ ट्रैवल ब्लॉगर बताया है।

read more: Dindori News Today: संदिग्ध हालत में मिली भाजपा नेता की पत्नी की लाश, परिजनों ने दामाद पर लगाया गंभीर आरोप

 

हर्षा रिछारिया कौन हैं?

हर्षा रिछारिया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या, और महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े से जुड़ीं एक प्रमुख शख्सियत हैं। वह एक मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, और ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं।

क्या हर्षा रिछारिया का जवाब सही था?

हर्षा ने जिस प्रकार से मेल का जवाब दिया, वह काफी तीव्र और धार्मिक दृष्टिकोण से था। उनके जवाब में यह स्पष्ट था कि वह किसी भी ऐसे प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगी जो उनके धार्मिक और सांस्कृतिक विश्वासों के खिलाफ हो। यह उनके व्यक्तिगत अधिकारों और उनके विश्वासों का समर्थन करने के लिए था।

असलम ने हर्षा को क्या मेल भेजा था?

असलम पठान नामक युवक ने हर्षा को एक मेल भेजा था जिसमें उसने लिखा था कि वह उनसे शादी करना चाहता है और इसके लिए शर्तें जानना चाहता है। उसने कहा कि वह तैयार है और अगर हर्षा चाहें तो वह तुरंत शादी कर सकते हैं।

हर्षा का जवाब क्या था?

हर्षा ने असलम के मेल का जवाब देते हुए कहा कि हिंदू शेरों को सुअर नहीं पसंद आते। उन्होंने यह भी बताया कि अगर वह हिंदू हैं तो उनके पूर्वजों ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष किया था। उन्होंने असलम को यह भी कहा कि वह अपनी बहन-बेटियों के प्रति क्या सोचते हैं और फिर दूसरों के बारे में कैसे सोच सकते हैं।

इस घटना से क्या संदेश मिलता है?

यह घटना इस बात को स्पष्ट करती है कि हर व्यक्ति को अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का सम्मान करना चाहिए। हर्षा ने स्पष्ट किया कि वह अपने धर्म और संस्कृति को बनाए रखने में विश्वास रखती हैं। साथ ही, यह भी दिखाता है कि किसी भी महिला को न तो दबाव में लिया जा सकता है और न ही उसके विचारों का उल्लंघन किया जा सकता है।