Reported By: Nitesh Gupta
,सूरजपुर: Surajpur News, सूरजपुर में हिंदू संगठनों ने आबकारी आरक्षक परीक्षा में जमकर हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि परीक्षा केंद्र में लगाए गए पुलिसकर्मी परीक्षा के नाम पर आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। मामला बिगड़ता देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की बात कही। जिसके बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।
दरअसल सूरजपुर के अग्रसेन चौक स्थित कन्या हाई स्कूल में व्यापम के द्वारा आबकारी आरक्षक परीक्षा का सेंटर बनाया गया था। आरोप है कि सुबह जब छात्र परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचे तो चेकिंग के नाम पर छात्रों के कलाई पर बंधे कलावा को काटकर जूते चप्पलों पर फेंक दिया गया। जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो वह परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार को भी जमकर खड़ी खोटी सुनाई और केंद्र अध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग की।
read more: मैनपुरी में पुलिस की चूक ने निर्दोष को “गुनहगार” बनाया, आरोपमुक्त होने में 17 साल लगे
मामला बिगड़ता देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास किया। लेकिन वह दोषी पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शांत हुए और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।
हम आपको बता दें व्यापम के द्वारा आज आबकारी आरक्षक की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सूरजपुर जिले में 3500 से ज्यादा परीक्षार्थी के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें अग्रसेन चौक स्थित कन्या हाई स्कूल भी शामिल था।
read more: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिली ‘जान से मारने की धमकी’, पुलिस ने जांच शुरू की