IBC24 Mind Summit 2025: छत्तीसगढ़ में अपराधियों की अब खैर नहीं! ड्रोन पुलिसिंग से लगेगा अपराध पर लगाम, गृहमंत्री विजय शर्मा से बताया कैसे काम करेगा ये
छत्तीसगढ़ में अपराधियों की अब खैर नहीं! IBC24 News Mind Summit: Drone policing will curb crime in Chhattisgarh
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं। इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। उन्होंने नक्सलवाद सहित कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी।
IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने गृहमंत्री विजय शर्मा से पूछा कि शहरों में लगातार अपराध बढ़ रहा है। इससे सरकार की छवि भी खराब होती है। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कोई पहल गृह विभाग की है क्या? इस सवाल के जवाब में मंत्री शर्मा ने कहा कि बस्तर का विषय मैं आपसे कह रहा हूं कि ना वहां पुलिस बदले हैं और ना ही अधिकारी-कर्मचारी। सरकार बदल गई तो सब कुछ बदल गया है। शहरी क्षेत्रों में इस बदलाव को इंप्लीमेंट करने में समय लगा। उन्होंने बताया कि अपराध का कुल दर बढ़ा हुआ नहीं है। शहरी इलाकों में अपराध कम करने के लिए टेक्नोलॉजी वाइज काम कर रहे हैं। डायल 112 अभी आधे राज्य में है। हम कुछ ही दिनों में हम इसको पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। रायपुर में हम इसके लिए ड्रोन भी करेंगे। रायपुर में कोई 112 डायल करेगा तो ड्रोन पहले चला जाएगा। फोटो वीडियो भेज देगा और अनाउंसमेंट कर देगा फिर गाड़ी जाएगी। पेट्रोलिंग के लिए हम एक पूरी ही योजना बना रहे हैं, जिसमें ड्रोन पेट्रोलिंग का कांसेप्ट शामिल है। रायपुर में विशेष रूप से जो स्थितियां है, उसके कारण हम यहां कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने जा रहे हैं। घुसपैठियों को लेकर के भी खूब काम हम लोगों ने इस बार किया है। छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद पहली बार उस एनडीपीएस के प्रकरणों के एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन पर काम हुआ। जो व्यक्ति पकड़ा गया, उसकी संपत्ति को भी कुर्क करने का यह काम भी सफेमा कोर्ट के माध्यम से ऑर्डर लेकर के हम लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
- कौशल विकास और रोजगार श्रृजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की क्या प्लानिंग है? मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया बेरोजगारी दूर करने का रोडमैप
- आईवीएफ के लिए नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, मेकाहारा में खुलने जा रहा देश का पहला सरकारी IVF सेंटर, खुद स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
- लापरवाही के चलते प्रसुता और नवजात की मौत हो गई…इसे रोकने के लिए क्या कर रही सरकार? जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

Facebook



