IND vs NZ Final: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया
IND vs NZ Final, ICC Champions Trophy 2025 Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है।
IND vs NZ Final, image source: ibc24
- न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया था
- भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने
IND vs NZ Final, ICC Champions Trophy 2025 Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है।
बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने हासिल कर लिया है।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 76 रन बनाकर आउट हुए थे।
भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया है। चैंपियंस ट्रॉफी की इतिहास में सबसे सफल टीम बन गई है। 2002, 2013 के बाद तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल 34 रनों पर नाबाद लौटे।
read more: भारत में 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए अहमदाबाद में 10 बड़े स्टेडियम बनाए जाएंगे: अमित शाह
भारत की ओर से रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, शुभमन गिल 31 रन, विराट कोहली 1 रन, श्रेयस अय्यर 48 और अक्षर पटेल 29 रन, केएल राहुल 34, हार्दिक पांड्या 18 रन बनाए, रविंद्र जडेजा 9 बनाकर नाबाद रहे हैं। वहीं वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप जाधव ने दो देा विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने एक एक विकेट लिए हैं।

Facebook



