Indian Railway Viral Video: VIP कोच में सफर, सामान में छुपा राज! तलाशी में निकला ऐसा सामान कि अफसर रह गए दंग

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो है पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का। वीडियो में 1st AC में यात्रा कर रहे एक परिवार पर चादर-तौलिए चोरी का आरोप लगाया गया है। अब इस घटना की हर जगह चर्चा हो रही है।  

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 01:17 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 01:17 PM IST

Indian Railway Viral Video/ IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी का वीडियो वायरल।
  • परिवार पर रेलवे की चादर और तौलिए चुराने का आरोप।
  • वीडियो में रेलवे स्टाफ ने सामान वापस मांगा।

Indian Railway Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर या तो भारतीय रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठता है या तो कभी ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के civic sense पर। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे एक बार फिर से यात्रियों के civic sense पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो है पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का। वीडियो में 1st AC में यात्रा कर रहे एक परिवार पर चादर-तौलिए चोरी का आरोप लगाया गया है। अब इस घटना की हर जगह चर्चा हो रही है।

क्या है वीडियो में ?

वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि रेलवे स्टाफ ने परिवार से उन चादरों और तौलियों को वापस करने को कहा जो यात्रियों की सुविधा के लिए दी जाती हैं। परिवार इस हरकत पर सफाई देता रहा । बता दें कि, यह वीडियो @bapisahoo नामक यूज़र ने X पर पोस्ट किया।  कैप्शन में लिखा गया, “पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की 1st AC यात्रा अपने आप में गर्व की बात है। लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो बिना झिझक रेलवे की चादरें और तौलिए घर ले जाते हैं।” वीडियो को अब तक 1.41 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। आप भी वीडियो देख सकते हैं।

कार्रवाई की मांग तेज

Indian Railway Viral Video: सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रेलवे से इस परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कुछ यूजर्स ने सुझाव दिया कि रेलवे को एक डिपॉजिट सिस्टम लागू करना चाहिए, जिसमें यात्रियों से पहले पैसे लिए जाएं और यात्रा के बाद सामान लौटाने पर रिफंड किया जाए। दूसरों का मानना है कि केवल सामान वापस करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि जुर्माना लगाकर उदाहरण पेश करना चाहिए। एक कमेंट में लिखा गया, “ऐसे लोग विदेश जाकर भी भारत की छवि खराब करते हैं।”

read more: Zubeen Garg Accident Reason: क्या किसी बड़ी साजिश का शिकार हुए सिंगर जुबिन गर्ग!.. आखिर किसने कहा, “उनका मकसद जुबिन को मारना था’..

read more: Kawasaki Ninja 125 Launch: 125cc सेगमेंट में मचाई हलचल! Kawasaki ने लॉन्च की अपडेटेड Ninja और Z125, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश 

वायरल वीडियो किस ट्रेन का है?

यह वीडियो पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी कोच का है।

वीडियो में क्या दिखाया गया है?

वीडियो में एक परिवार रेलवे की चादरें और तौलिए चोरी करता हुआ दिख रहा है, जिन्हें वापस करने के लिए स्टाफ ने कहा।

वीडियो किसने शेयर किया है?

यह वीडियो X (ट्विटर) यूज़र @bapisahoo ने पोस्ट किया था।