IPL 2025: ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा 35 गेंदो में शतक

14 साल के वैभव ने 17 गेंद पर फिफ्टी और 35 गेंद पर शतक लगा दिया। वे IPL इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। उन्होंने 18वें सीजन में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी भी लगाई। वे सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले भारतीय भी बने।

IPL 2025: ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा 35 गेंदो में शतक

IPL 2025, image source: ipl X

Modified Date: April 28, 2025 / 10:57 pm IST
Published Date: April 28, 2025 10:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वैभव ने 17 गेंद पर फिफ्टी और 35 गेंद पर शतक लगाया
  • वैभव ने दूसरा सबसे तेज शतक लगाया

IPL 2025, Vaibhav Suryavanshi: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के मैच में 14 साल के युवा प्लेयर वैभव सूर्यवंशी ने तूफान ला लिया। वैभव ने मात्र 35 गेंदों पर 100 रन बनाते हुए शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद सिराज से लेकर ईशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर सभी की गेंदों पर खूब छक्के उड़ाए। ईशांत के एक ओवर में तो वैभव ने 26 रन ठोक डाले। वैभव ने 35 गेंदो में IPL करियर का पहला शतक जड़ दिया। इसके साथ ही IPL में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए।

read more:  Ashok Leyland Share Price: इस कंपनी का स्टॉक बनेगा रॉकेट? बड़ी खबर के साथ टारगेट प्राइस में बदलाव – NSE: ASHOKLEY, BSE: 500477

IPL के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 210 रन का टारगेट दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। शुभमन गिल ने 84 और जोस बटलर ने 50 रन बनाए। राजस्थान से महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए। संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिला। वैभव सूर्यवंशी 101 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया।

 ⁠

read more: इस वर्ष से शुरू हो जाएगी मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन! सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बता दी डेट

Vaibhav Suryavanshi hits a century in 35 balls: 14 साल के वैभव ने 17 गेंद पर फिफ्टी और 35 गेंद पर शतक लगा दिया। वे IPL इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। उन्होंने 18वें सीजन में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी भी लगाई। वे सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले भारतीय भी बने। ओवरऑल उन्होंने दूसरा सबसे तेज शतक लगाया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com