Jagadguru Shandilya on Operation Sindoor/ Image Source- IBC24
This browser does not support the video element.
Jagadguru Shandilya on Operation Sindoor: प्रयागराज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर कई आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है। भारत ने यह कार्रवाई शुरू कर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग की शुरुआत कर दी है। पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहा था। पाकिस्तान पर आतंकी हमले के बाद देश में जश्न का माहौल है।
श्रृंगवेरपुर धाम पीठाधीश्वर जगतगुरु शांडिल्य जी महाराज ने पाकिस्तान पर हुए हमले का स्वागत करते हुए दीप जलाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया है। उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के नारे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जन भावनाओं के अनुरूप आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाया है।
जगतगुरु शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि, साधु संत भी पीएम मोदी के इस कड़े फैसले के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा है कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। हमें अपनी सरकार पर गर्व है कि उसने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए स्ट्राइक शुरू कर दी है।