Jagdeep Dhankhar On Supreme Court: आलोचना के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान, कहा- संसद ही सुप्रीम, उससे ऊपर कोई नहीं

आलोचना के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान...Jagdeep Dhankhar On Supreme Court: Amidst criticism, Vice President Jagdeep Dhankhar

Jagdeep Dhankhar On Supreme Court: आलोचना के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान, कहा- संसद ही सुप्रीम, उससे ऊपर कोई नहीं

Jagdeep Dhankhar On Supreme Court | Image Source | IBC24

Modified Date: April 22, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: April 22, 2025 2:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान,
  • कहा- संसद ही सुप्रीम, उससे ऊपर कोई नहीं,
  • धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चिंता जताई.

नई दिल्ली: Jagdeep Dhankhar On Supreme Court:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर अपनी राय फिर से सार्वजनिक रूप से व्यक्त की है, जो इस बार भी विवादों में घिर गया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि संसद में लोकतंत्र सर्वोपरि है और उससे ऊपर कोई भी प्राधिकरण नहीं है। उनके अनुसार, संविधान में किसी भी प्रकार के संशोधन या उसके स्वरूप को तय करने का अधिकार केवल सांसदों का है और उनके ऊपर कोई भी अन्य प्राधिकरण नहीं हो सकता।

Read More : Rapist Dulha Arrested: ढोल-नगाड़े, घोड़ी… सब थे तैयार, लेकिन नहीं निकली बारात! शहनाई से पहले पहुंच गई पुलिस, दूल्हे की काली सच्चाई जान दुल्हन के उड़ गए होश

Jagdeep Dhankhar Statement:  धनखड़ का यह बयान विशेष रूप से तब आया जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तमिलनाडु विधानसभा से पारित विधेयकों के राज्यपाल के पास लंबित होने के मामले में की गई टिप्पणी का जिक्र किया था। उपराष्ट्रपति ने कहा कि, “कैसा समय आ गया है कि सुप्रीम कोर्ट अब राष्ट्रपति को आदेश दे रहा है। अब राष्ट्रपति को तय समयसीमा में काम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट कह रहा है, और यदि राष्ट्रपति ने फैसला नहीं लिया, तो फिर विधेयकों को लागू माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति में संसद को अदालत ही चलाना चाहती है।

 ⁠

Read More : Minister Prahlad Patel Statement: मेरे पास इस काम के लिए पैसा मांगने मत आना… मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान, मंच से पंच-सरपंचों को दे दी हिदायत

Jagdeep Dhankhar On Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु विधायिका के मामलों में संविधान के आर्टिकल 142 का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि यदि राष्ट्रपति ने समयसीमा के भीतर निर्णय नहीं लिया तो विधेयकों को लागू माना जाएगा। उपराष्ट्रपति ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अदालत के हाथों में आर्टिकल 142 एक परमाणु की तरह है जो उसे देशभर में जनहित में निर्णय लेने की शक्ति प्रदान करता है। हालांकि उनके इस बयान के बाद आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह बयान सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्था को कमजोर करने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा बयान न्यायपालिका की स्वतंत्रता और शक्ति को चुनौती देने के रूप में देखा जा सकता है।

Read More :  Viral Audio Controversy in Jabalpur: जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी! रावण से तुलना करने वाले भाजपा नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, आदेश जारी

Jagdeep Dhankhar On Supreme Court: अपने बयान पर चल रही आलोचनाओं के बीच उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा, वह राष्ट्रहित में था। उन्होंने कहा, “संवैधानिक पद पर बैठे हर व्यक्ति का बयान राष्ट्र के परम हित में होता है। उपराष्ट्रपति ने एक बार फिर दोहराया कि “लोकतंत्र में संसद सर्वोपरि है। निर्वाचित प्रतिनिधि तय करते हैं कि संविधान कैसा होगा। उनके ऊपर कोई और अथॉरिटी नहीं हो सकती।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।