Publish Date - May 5, 2025 / 10:06 AM IST,
Updated On - May 5, 2025 / 10:06 AM IST
Jammu Kashmir Alert News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जम्मू-कश्मीर- जेलों में हमले की आशंका जताई गई
हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है
सभी जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है
श्रीनगर/जम्मू: Jammu Kashmir Alert News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने जेल परिसरों पर संभावित आतंकी हमले की आशंका जताई है जिसके बाद पूरे केंद्रशासित प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी जेल अधीक्षकों और स्थानीय पुलिस को चौकसी बढ़ाने और निगरानी तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
Jammu Kashmir Alert News: सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकियों या उनके मददगारों (OGWs – Over Ground Workers) द्वारा जेल परिसरों को निशाना बनाया जा सकता है। वर्तमान में प्रदेश की विभिन्न जेलों में कई ओवर ग्राउंड वर्कर बंद हैं जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं या उन्हें समर्थन दे रहे थे। आतंकी संगठनों का मकसद हो सकता है OGWs को भगाना या जेल के भीतर अराजकता फैलाना जिसे देखते हुए केंद्रीय और राज्य एजेंसियां किसी भी साजिश को विफल करने के लिए सतर्क हो गई हैं।
Jammu Kashmir Alert News: जेलों में CCTV निगरानी सर्च ऑपरेशन्स और बाहरी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जेल परिसर के बाहर और आसपास सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के सभी मानकों को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया गया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में जेल पर आतंकी हमला होने की आशंका क्यों जताई गई है?
खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठन जेल पर आतंकी हमला कर सकते हैं, खासकर उन जेलों को निशाना बनाने की योजना है जहां उनके ओवर ग्राउंड वर्कर (OGWs) बंद हैं।
जेल पर आतंकी हमला रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
जेल पर आतंकी हमला रोकने के लिए सभी जेल परिसरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, CCTV निगरानी बढ़ाई गई है, सर्च ऑपरेशन्स चल रहे हैं और सुरक्षाबलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
OGWs कौन होते हैं और जेल पर आतंकी हमले में उनकी क्या भूमिका हो सकती है?
OGWs (Over Ground Workers) वे लोग होते हैं जो आतंकियों को लॉजिस्टिक और इंटेलिजेंस सपोर्ट देते हैं। जेल पर आतंकी हमला कर उन्हें छुड़ाने या जेल में हिंसा फैलाने की साजिश की आशंका जताई गई है।
क्या अभी तक कोई आतंकी हमला हुआ है या यह सिर्फ अलर्ट है?
अभी तक कोई जेल पर आतंकी हमला नहीं हुआ है, यह एक सावधानीपूर्ण अलर्ट है जिसे खुफिया सूचनाओं के आधार पर लागू किया गया है।
क्या आम जनता को इस अलर्ट से घबराने की जरूरत है?
नहीं, यह जेल पर आतंकी हमला अलर्ट केवल जेल परिसरों की सुरक्षा को लेकर है। आम जनता की सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।