Farooque Abdullah car accident: फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का एक्सीडेंट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

Farooque Abdullah car accident: काफिले में दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट कार एक नीलगाय के अचानक सड़क पर आ जाने की वजह से टकरा गई। इस घटना में एस्कॉर्ट वाहन को नुकसान पहुंचा, लेकिन फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Farooque Abdullah car accident: फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का एक्सीडेंट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

Farooque Abdullah car accident, image source: ibc24

Modified Date: January 17, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: January 17, 2025 4:39 pm IST

दौसा: Farooque Abdullah car accident, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले में शामिल एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा के पास हुई, जब फारूक अब्दुल्ला (Farooque Abdullah) अजमेर दरगाह पर जियारत के लिए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, काफिले में दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट कार एक नीलगाय के अचानक सड़क पर आ जाने की वजह से टकरा गई। इस घटना में एस्कॉर्ट वाहन को नुकसान पहुंचा, लेकिन फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह सुरक्षित हैं।

read more:  केरल : अदालत ने हत्या के मामले में महिला मित्र, उसके रिश्तेदार को दोषी करार दिया

 ⁠

फारूक अब्दुल्ला को नहीं आई चोट

Farooque Abdullah car accident, हादसे के दौरान काफिले की एक गाड़ी को नुकसान हुआ, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं लगी। फारूक अब्दुल्ला ने अपनी यात्रा जारी रखी और अजमेर दरगाह पहुंचने के लिए रवाना हो गए। हादसे की वजह से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और मामले की जांच की जा रही है।

read more:  सैफ पर हमले के पीछे किसी गिरोह का हाथ नहीं, चोरी एकमात्र मकसद : महाराष्ट्र के मंत्री


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com