Jodhpur News: ‘घर के दरवाजों पर कंडोम तो पानी की टंकी में पेशाब’… इस सनकी ऑटोचालक के हरकतों से महिलाएँ परेशान
घर के दरवाजों पर कंडोम तो पानी की टंकी में पेशाब...Jodhpur News: Condoms at the doors of houses and urine in water tanks
Jodhpur News | Image Source | IBC24
- जोधपुर- ऑटोचालक की सनकी हरकतों ने स्थानीय महिलाओं का जीना मुश्किल,
- विवेक-विहार में बदतमीजी से महिलाएँ परेशान,
- पुलिस कमिश्नर के समक्ष पहुंचीं शिकायत,
जोधपुर: Jodhpur News: एक ऑटोचालक की सनकी हरकतों ने स्थानीय महिलाओं का जीना मुश्किल कर दिया है। इस व्यक्ति ने सार्वजनिक और निजी जगहों पर अश्लील और भद्दी हरकतें कर माहौल को असुरक्षित बना दिया है।
Read More : Sagar News: जनपद पंचायत की बैठक में हंगामा! जनपद CEO पर फेंकी गई बोतल, वायरल हुआ बवाल का वीडियो
Jodhpur News: महिलाओं ने आरोप लगाया है कि सनकी व्यक्ति ने उनके घरों के दरवाज़ों पर उपयोग किए हुए कंडोम लटका दिए, पानी की टंकियों में कई बार पेशाब किया और एक बार तो पानी में डीजल तक मिला दिया। इसके अलावा यह व्यक्ति सोसाइटी की छत पर शराब पार्टी करता है और कब्जाए गए फ्लैट्स में संदिग्ध महिला-पुरुषों को रोकता है जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
Jodhpur News: स्थानीय महिलाओं ने इस मामले को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की जिला उपाध्यक्ष मिनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई और परिवाद दर्ज कराया। महिलाओं ने बताया कि विवेक-विहार थाना पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। कई बार थाने जाकर शिकायत करने के बावजूद उनका काम टाल दिया गया जिससे महिलाओं में डर और आक्रोश बढ़ गया है।

Facebook



