CSK vs KKR Highlights: MS धोनी की कप्तानी से भी नहीं बची CSK की लाज, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से दी मात

CSK vs KKR Highlights: MS धोनी की कप्तानी से भी नहीं बची सीएसके की लाज, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से दी मात

CSK vs KKR Highlights: MS धोनी की कप्तानी से भी नहीं बची CSK की लाज, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से दी मात

CSK vs KKR Highlights | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 11, 2025 / 11:17 pm IST
Published Date: April 11, 2025 11:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुनील नरेन का ऑलराउंड शो – 3 विकेट और 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी
  • चेन्नई की सबसे बड़ी घरेलू हार – चेपॉक में पहली बार इतना खराब प्रदर्शन
  • KKR की धमाकेदार वापसी – पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर छलांग

नई दिल्ली: CSK vs KKR Highlights आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए एक और झटका लेकर आया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी टीम अपनी पांचवीं हार को नहीं टाल सकी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। आपको बता दें कि चेन्नई की ये लगातार पांचवीं हार है।

Read More: Kamalnath on EVM: EVM को लेकर छिड़ी जंग! पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- ‘अमेरिका-जापान जैसे देश नहीं करते इस्तेमाल’ 

CSK vs KKR Highlights धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी और सिर्फ 109 रन बना सकी। सुनील नरेन ने 3 विकेट चटकाते हुए सीएसके की कमर तोड़ दी। पूरी पारी में सिर्फ 8 चौके लगे। वहीं KKR ने सिर्फ छक्कों में ही 10 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है जब सीएसके चेपॉक में लगातार 3 मैच हारी है। ये सीएसके की इस ग्राउंड पर सबसे बड़ी हार भी है।

 ⁠

Read More: Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: दमदार बैटरी के साथ ओप्पो लेकर आया दो ऑल-राउंडर फोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

104 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 4 ओवरों में 46 रन बनाए. डिकॉक 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 छक्के लगाए। दूसरा विकेट सुनील नरेन के रूप में 8वें ओवर में लगा लेकिन इससे पहले वह अपना काम कर चुके थे, उन्होंने 18 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में नरेन ने 5 छक्के और 2 चौके जड़े।

Read More: Dividend Stocks: शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकारी कंपनी दे रही अंतरिम लाभांश, रिकॉर्ड तारीख तय 

केकेआर की पारी में कुल 10 छक्के लगे, इतने तो सीएसके की पारी में चौके भी नहीं लगे थे। चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी पारी में सिर्फ 8 चौके लगे थे। केकेआर ने 59 गेंद रहते जीत हासिल की, ये चेन्नई की चेपॉक में सबसे बड़ी हार भी है। इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में छठे से तीसरे नंबर पर आ गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।