Legend 90 Cricket League: लेजेंड 90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से नवा रायपुर में, आयोजकों ने मुख्यमंत्री साय को भेंट की छत्तीसगढ़ वारियर्स की जर्सी

Legend 90 Cricket League in Nava Raipur: लीग के आयोजकों ने आज मुख्यमंत्री साय से उनके निवास पर मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम की 21 नंबर की जर्सी भेंट की। साथ ही, मुख्यमंत्री को इस प्रतियोगिता में शामिल होने का विशेष आमंत्रण दिया गया।

Legend 90 Cricket League: लेजेंड 90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से नवा रायपुर में, आयोजकों ने मुख्यमंत्री साय को भेंट की छत्तीसगढ़ वारियर्स की जर्सी

Legend 90 Cricket League in Nava Raipur, image source: CGDPR

Modified Date: February 5, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: February 5, 2025 8:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आयोजकों ने आज मुख्यमंत्री साय से उनके निवास पर मुलाकात की
  • लीग में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे

रायपुर: Legend 90 Cricket League in Nava Raipur, अंतरराष्ट्रीय स्तर की लेजेंड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन इस वर्ष भारत में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 6 फरवरी से 18 फरवरी तक नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगी। इससे पहले, यह प्रतिष्ठित लीग श्रीलंका सहित कई अन्य देशों में हो चुकी है।

लीग के आयोजकों ने आज मुख्यमंत्री साय से उनके निवास पर मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम की 21 नंबर की जर्सी भेंट की। साथ ही, मुख्यमंत्री को इस प्रतियोगिता में शामिल होने का विशेष आमंत्रण दिया गया।

Legend 90 Cricket League in Nava Raipur इस लीग में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, एरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शान मार्श, मार्टिन गुप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन प्रमुख रूप से शामिल हैं।

 ⁠

लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को इस आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य बलविंदर सिंह, राहुल भदोरिया, सदन घोष, गौरव बत्रा और राजीव सोनी भी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए यह आयोजन क्रिकेट के दिग्गजों को लाइव देखने का सुनहरा अवसर होगा।

read more: MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने लागू की ई-अनुज्ञा प्रणाली, कृषकों के भुगतान की प्रक्रिया होगी आसान

read more: CM Vishnu Deo Sai in Korba: ‘कवासी लखमा के बाद अब कौन जाएगा जेल?’.. कोरबा में जमकर गरजे CM विष्णु देव साय, पढ़ें क्या कहा..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com