LIVE Death video: जिम में नेशनल खिलाड़ी याष्टिका आचार्य की मौत, 270 किलो वजन उठाते वक्त गिरा रॉड
राजस्थान के बीकानेर में पावरलिफ्टर याष्टिका आचार्य (उम्र 17 साल) की जिम में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 270 किलो वजन उठाते वक्त रॉड गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई। जिसमें उसकी मौत हो गई।
powerlifter Yashtika Acharya dies in gym. image source: Sachin Gupta X
- घटना का लाइव वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा
- 270 किलो वजन उठाते वक्त रॉड गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई
बीकानेर: powerlifter Yashtika Acharya dies in gym, राजस्थान के बीकानेर में पावरलिफ्टर याष्टिका आचार्य (उम्र 17 साल) की जिम में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 270 किलो वजन उठाते वक्त रॉड गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। इस घटना का लाइव वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
⚠️ Disturbing Visual ⚠️
राजस्थान : बीकानेर में पावरलिफ्टर याष्टिका आचार्य (उम्र 17 साल) की जिम में मौत हो गई। 270 किलो वजन उठाते वक्त रॉड गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई। pic.twitter.com/REt23agjwa
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 19, 2025
read more: कांगो की महिला तस्कर ने 5.4 करोड़ रुपये की कोकीन के कैप्सूल निगले, गिरफ्तार
दरअसल, वेट लिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी जिम में अभ्यास कर रही थी। इस दौरान स्क्वाट रॉड हाथ से छूटकर उसके गर्दन पर गिर गई। अचानक रॉड के गर्दन पर वजन आने से खिलाड़ी बेहोश हो गई। हालांकि, वहां पास खड़ी जिम ट्रेनर और दूसरी खिलाड़ियों ने उसे संभालने की कोशिश की और सीपीआर भी दी और तत्काल अस्पताल भी लेकर गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही खिलाड़ी की मौत हो गई।
नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि जिम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें यह देखा गया कि यह एक दुर्घटना है। ऐसे में परिजनों ने भी इसको लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। परिजन पोस्टमार्टम भी नहीं कराना चाहते हैं। परिजनों को शव सौंपने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कर रही थी 270 किलो वजन का अभ्यास
बताया जा रहा है कि जिम में अभ्यास के दौरान 270 किलो वजन का स्क्वाट उठाकर खिलाड़ी अभ्यास कर रही थी। इस दौरान ये हादसा हो गया। भारी वजन के कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हाल ही में गोवा में याष्टिका आचार्य ने 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में दो श्रेणियों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे।
read more: राजस्थान मुख्यमंत्री शर्मा ने बजट को समावेशी बताया, कांग्रेस ने कहा: आंकड़ों का मायाजाल

Facebook



