Mahakumbh 2025 : प्रयागराज संगम स्टेशन इस तारीख तक के लिए बंद, रेलवे ने किया ऐलान, महाकुंभ जाने से पहले जानें ये लेटेस्ट अपडेट

प्रयागराज संगम स्टेशन इस तारीख तक के लिए बंद...Mahakumbh 2025: Prayagraj Sangam station closed till this date, Railways announced

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज संगम स्टेशन इस तारीख तक के लिए बंद, रेलवे ने किया ऐलान, महाकुंभ जाने से पहले जानें ये लेटेस्ट अपडेट

Mahakumbh 2025: Prayagraj Sangam station closed | Image Source | symbolic

Modified Date: February 17, 2025 / 07:33 am IST
Published Date: February 17, 2025 6:47 am IST

प्रयागराज : Mahakumbh 2025 महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। पहले यह स्टेशन 14 फरवरी तक बंद किया गया था, फिर इसे 16 फरवरी तक बढ़ा दिया गया, लेकिन लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसे अब अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

Read More : अमेरिका ने भारत के दिए गए 2.1 करोड़ डॉलर के ‘चुनावी आवंटन’ को किया रद्द, जानें पूरा मामला

यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज संगम स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अब फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। यह निर्णय मेला प्रशासन की मांग पर लिया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि, प्रयागराज क्षेत्र के अन्य आठ रेलवे स्टेशन सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे।

 ⁠

Read More : Prayagraj Boat Capsized: महाकुंभ में फिर बड़ा हादसा… संगम में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, NDRF ने 5 लोगों को सुरक्षित निकाला

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपाय

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में देशभर से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का दबाव बढ़ गया है। हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर और मिर्जापुर जैसे धार्मिक स्थलों के स्टेशनों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे महत्वपूर्ण स्नान पर्वों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद आगे भी यही प्रोटोकॉल जारी रहेगा। इस व्यवस्था के तहत:

  • प्रयागराज जंक्शन पर शहर की ओर से प्रवेश और सिविल लाइंस की ओर से निकासी की व्यवस्था की गई है।
  • यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोका जाता है जब तक कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं आ जाती।
  • रेलवे पुलिस और प्रशासन की सख्त निगरानी में भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।

Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

Mahakumbh 2025 : रेलवे पुलिस के अपर महानिदेशक (एडीजी) प्रकाश डी. ने बताया कि यात्रियों के लिए 90 होल्डिंग एरिया चिह्नित किए गए हैं। चूंकि प्रयागराज के आठ स्टेशनों से प्रतिदिन 500 ट्रेनें गुजरती हैं, प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।