Mandla News: तीन युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत, पूरे क्षेत्र में दौड़ गई शोक की लहर

घटना की सूचना मिलते ही हिरदेनगर चौकी के एएसआई शिवशंकर राजपूत तत्काल मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू के नेतृत्व में SDRF और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 10:02 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 10:02 PM IST

Mandla News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • तलाश के बाद तीनों युवकों के शव बरामद
  • रमपुरी गांव से 9 युवकों का एक समूह रामनगर घूमने आया
  • एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में वे तीनों नर्मदा नदी में डूबे

मंडला : Mandla News, जिले के रामनगर में नर्मदा नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 31 वर्षीय शिवम उइके, 24 वर्षीय राकेश उइके और 18 वर्षीय नवीन उइके शामिल हैं। ये तीनों रमपुरी बम्हनी क्षेत्र के निवासी थे और आपस में रिश्तेदार भी थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, रमपुरी गांव से 9 युवकों का एक समूह रामनगर घूमने आया था। बताया जा रहा है कि सभी युवकों ने पहले रामनगर महल का भ्रमण किया और उसके बाद नर्मदा नदी में नहाने का फैसला किया। नहाने के दौरान शिवम, राकेश और नवीन गहरे पानी में चले गए। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में वे तीनों नर्मदा की तेज धार में समा गए।

READ MORE:  ‘ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स’ के जरिए फंसा कर लूटपाट करने के तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Mandla News, घटना की सूचना मिलते ही हिरदेनगर चौकी के एएसआई शिवशंकर राजपूत तत्काल मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू के नेतृत्व में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।

होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू ने बताया शाम को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। मेरी टीम और प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते तुरंत मौके पर पहुंचे। सघन तलाश के बाद तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए और पुलिस को सौंप दिए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एक साथ तीन युवकों की मौत से रमपुरी बम्हनी गांव में मातम पसरा हुआ है।

READ MORE:  टीवीएस मोटर की वाहन बिक्री मई में 17 प्रतिशत बढ़कर 4,31,275 इकाई पर