Manendragarh News: आखिरकार 50 वर्षों बाद ढह गया अतिक्रमणकारियों का किला! भारी सुरक्षा के बीच 22 दुकानें जमींदोज

Manendragarh News: लगभग 25 वर्षो से चल रहे इस भूमि पर विवाद और न्यायालीन प्रक्रिया के बाद दो दिन पहले प्रशासन द्वारा अंतिम नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के भीतर अपना सामान निकालने को कहा गया था

Manendragarh News: आखिरकार 50 वर्षों बाद ढह गया अतिक्रमणकारियों का किला! भारी सुरक्षा के बीच 22 दुकानें जमींदोज

Manendragarh News, image source: ibc24

Modified Date: June 8, 2025 / 04:17 pm IST
Published Date: June 8, 2025 4:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भूपेन्द्र क्लब की भूमि पर लगभग 50 वर्षो से अतिक्रमण
  • जेसीबी मशीनों से चंद घंटों में ही जमींदोज की सभी दुकानें
  • प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर पूरे शहर में चर्चा

मनेंद्रगढ़: Manendragarh News, मनेन्द्रगढ़ नगर के मध्य स्थित बहुचर्चित भूपेन्द्र क्लब की भूमि पर लगभग 50 वर्षो से अतिक्रमण कर दुकान संचालन करने वाले 22 दुकानदारों के खिलाफ आज सख्त कार्यवाही की गई । प्रशासन ने शहर से बड़ा अतिक्रमण हटाते हुए 22 दुकानों को जमींदोज कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म है।

आपको बता दें कि लगभग 25 वर्षो से चल रहे इस भूमि पर विवाद और न्यायालीन प्रक्रिया के बाद दो दिन पहले प्रशासन द्वारा अंतिम नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के भीतर अपना सामान निकालने को कहा गया था । नोटिस जारी होने के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकान से सामान निकाल लिया था तो कई दुकानदारों ने आज सामान निकाला ।

read more:  Raipur news: ‘क्रेन से मूर्ति को लेकर जाएंगे CM हाउस’, पूर्व सीएम की मूर्ति लगाने अमित जोगी ने दिया एक महीने का अल्टीमेटम

 ⁠

Bhupendra Club Encroachment: वहीं पूर्व निर्धारित समय अनुसार प्रशासन आज पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा और चार जेसीबी मशीनों से चंद घंटों में ही सभी दुकानों को जमींदोज कर दिया गया । अतिक्रमण हटाने में एसडीएम मनेन्द्रगढ़ लिंगराज सिदार, भरतपुर एसडीएम शशिशेखर मिश्रा के अलावा एसडीओपी एलेक्स टोप्पो के अलावा कई तहसीलदार थाना प्रभारी और राजस्व पुलिस नगरपालिका विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।

कार्यवाही के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत सिटी कोतवाली से लेकर बस स्टैंड तक ट्रैफिक को बंद कर दिया गया था । शांतिपूर्ण तरीके से पूरी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संपन्न हुई । इधर दुकान टूटने के बाद प्रभावित दुकानदारों की अपनी पीड़ा है। उनका कहना है कि कई दशक से उनका परिवार इन दुकानों के सहारे चल रहा था, आखिर अब वे कैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे।

read more:  Indore Covide Meeting: कोरोना को लेकर कलेक्टर ने बुलाई समीक्षा बैठक, शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से की अहम चर्चा

इस मामले में एक तरफ जहां ज्यादातर नगर के लोग प्रशासन के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग व्यापारियों के हित की बात भी कर रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com