Today News Live Update 16 May 2025: ‘6 terrorists killed in last

Today News Live Update 16 May 2025: PM मोदी-गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक खत्म, विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी रहे मौजूद

Today News Live Update 16 May 2025: PM मोदी-गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक खत्म, विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी रहे मौजूद

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 09:30 AM IST
,
Published Date: May 16, 2025 9:05 am IST

Today News Live Update 16 May 2025: भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है। पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?

 


Today News Live Update 16 May 2025: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मोस्ट वांटेड आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें कुल 14 खूंखार आतंकी शामिल हैं। अब तक चलाए गए ऑपरेशनों में सेना ने इनमें से 6 आतंकियों को मार गिराया है। इन अभियानों के दौरान आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजीपी कश्मीर वी.के. बिरदी और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आईजीपी कश्मीर वी.के. बिरदी ने बताया की पिछले 48 घंटों में सुरक्षाबलों ने दो सफल ऑपरेशन अंजाम दिए हैं एक केरन सेक्टर में और दूसरा त्राल इलाके में। इन दोनों अभियानों में कुल 6 आतंकियों को ढेर किया गया है।