CG Nikay Chunav 2025: मतदान से पहले स्वर्गीय मां की तस्वीर देखकर भावुक हुई मीनल चौबे, माथा टेककर निकली वोटिंग के लिए
CG Nikay Chunav 2025: मतदान से पहले स्वर्गीय मां की तस्वीर देखकर भावुक हुई मीनल चौबे, माथा टेककर निकली वोटिंग के लिए
CG Nikay Chunav 2025 | IBC24
- स्वर्गीय माँ की तस्वीर को प्रणाम करके मतदान के निकली मीनल चौबे
- माँ की तस्वीर पर माथा टेकते हुए भावुक हुई मीनल चौबे
- मीनल चौबे का दावा ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी
रायपुर: CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में आज वोटिंग हो रही है। जिसके लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, चिरमिरी, जगदलपुर, रायगढ़, धमतरी और कोरबा नगर निगम में महापौर और पार्षद के लिए मतदान हो रहा है। वहीं 10 में से पांच सीटों पर भाजपा ने महिलाओं को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने चार सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है।
CG Nikay Chunav 2025 इसी बीच आज रायपुर के भाजपा से महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे मतदान के लिए निकल चुकी है। उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां की तस्वीर को प्रणाम कर घर से मतदान करने के लिए निकली है। इसी दौरान वे अपनी मां की तस्वीर पर माथा टेकते हुए भावुक हो गई। इसके अलावा वे महामाया मंदिर में माथा टेका। जिसके बाद अब वे मतदान के लिए निकल चुकी है।
आपको बता दें कि आज बीजेपी ने मीनल चौबे को रायपुर से महापौर प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस ने प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया है। मिनल चौबे नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं। पार्षद, जिला और प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं। वे तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं।
शहर सरकार की ‘जंग’ : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू #Chhattisgarh #NikayChunav #NikayChunav2025 #Election #नगरीय_निकाय #Vote #municipalelection #ElectionWithIBC24
https://t.co/tlpsFV8pXr— IBC24 News (@IBC24News) February 11, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



