CG Nikay Chunav 2025: मतदान से पहले स्वर्गीय मां की तस्वीर देखकर भावुक हुई मीनल चौबे, माथा टेककर निकली वोटिंग के लिए

CG Nikay Chunav 2025: मतदान से पहले स्वर्गीय मां की तस्वीर देखकर भावुक हुई मीनल चौबे, माथा टेककर निकली वोटिंग के लिए

CG Nikay Chunav 2025: मतदान से पहले स्वर्गीय मां की तस्वीर देखकर भावुक हुई मीनल चौबे, माथा टेककर निकली वोटिंग के लिए

CG Nikay Chunav 2025 | IBC24

Modified Date: February 11, 2025 / 08:34 am IST
Published Date: February 11, 2025 8:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • स्वर्गीय माँ की तस्वीर को प्रणाम करके मतदान के निकली मीनल चौबे
  • माँ की तस्वीर पर माथा टेकते हुए भावुक हुई मीनल चौबे
  • मीनल चौबे का दावा ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी

रायपुर: CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में आज वोटिंग हो रही है। जिसके लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, चिरमिरी, जगदलपुर, रायगढ़, धमतरी और कोरबा नगर निगम में महापौर और पार्षद के लिए मतदान हो रहा है। वहीं 10 में से पांच सीटों पर भाजपा ने महिलाओं को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने चार सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है।

Read More: CG Nikay chunav: मतदान के दिन श्रमिकों को मिलेगा सवेतन अवकाश, श्रम विभाग ने जारी किया आदेश 

CG Nikay Chunav 2025  इसी बीच आज रायपुर के भाजपा से महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे मतदान के लिए निकल चुकी है। उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां की तस्वीर को प्रणाम कर घर से मतदान करने के लिए निकली है। इसी दौरान वे अपनी मां की तस्वीर पर माथा टेकते हुए भावुक हो गई। इसके अलावा वे महामाया मंदिर में माथा टेका। जिसके बाद अब वे मतदान के लिए निकल चुकी है।

 ⁠

Read More: CG Nikay Chunav voting: छत्तीसगढ़ में 173 नगर निकायों के लिए मंगलवार को वोटिंग, सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान 

आपको बता दें कि आज बीजेपी ने मीनल चौबे को रायपुर से महापौर प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस ने प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया है। मिनल चौबे नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं। पार्षद, जिला और प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं। वे तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।