MP Weather News: मानसून की वापसी होते होते आज एमपी में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, इन जिलों में विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है वहीं कुछ जिलों में मानसून की वापसी हो चुकी है। वहीं अब रातें भी थंडी होने लगी हैं।

MP Weather News: मानसून की वापसी होते होते आज एमपी में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, इन जिलों में विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…

MP Weather News

Modified Date: October 8, 2025 / 08:00 am IST
Published Date: October 8, 2025 8:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश में भारी बारिश थमी
  • अगले 3 दिन दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश संभव
  • हरदा से लेकर बालाघाट तक येलो अलर्ट

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है वहीं कुछ जिलों में मानसून की वापसी हो चुकी है। वहीं अब रातें भी थंडी होने लगी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई जा रही है। मध्यप्रदेश से हैवी रेन यानी, भारी बारिश का दौर खत्म हो गया है। अब सिर्फ बूंदाबांदी ही होगी। अगले 3 दिन तक दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून की वापसी की परिस्थितियां भी बेहतर हो रही है।

मौसम वैज्ञानिक ने क्या बताया ?

डॉ. सुरेंद्रन ने बताया, मंगलवार को प्रदेश के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव रहा। इस वजह से कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई। अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी। 9-10 अक्टूबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather News: मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और बालाघाट में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर बनाए रखें। प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। हालाँकि, तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है।

 ⁠

मानसून की विदाई के करीब मध्य प्रदेश

MP Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश से मानसून की वापसी अब ज्यादा दूर नहीं है। आगामी दिनों में शरद ऋतु की शुरुआत के संकेत मिलने लगे हैं और शरद पूर्णिमा के बाद रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कुछ नीचे है। यह तापमान संकेत है कि अब प्रदेश में ठंडक धीरे-धीरे बढ़ेगी।

read more: Maithili Thakur Bihar Election: लोक गायिका मैथिलि ठाकुर के पिता ने बताया क्यों छोड़ा था बिहार.. इस पूर्व मुख्यमंत्री को बताया लोगों के पलायन के लिए जिम्मेदार

read more: Keir Starmer India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास न्यौते पर 2 दिनों के लिए भारत पहुंचे ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर, क्या होने वाला है कुछ बड़ा..?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।