CG Nagariya nikay chunav: EVM से होंगे नगर निगम चुनाव, एक ही मशीन से होगा महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान, जानें कैसे डाल पाएंगे वोट
Municipal elections will be conducted through EVM: कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए EVM में - महापौर प्रत्याशियों का नाम सफेद रंग और पार्षद प्रत्याशियों का नाम गुलाबी रंग के कागज में छपा होगा।
EVM से होंगे नगर निगम चुनाव, image source: hindustantimes.com
- EVM में - महापौर प्रत्याशियों का नाम सफेद रंग और पार्षद प्रत्याशियों का नाम गुलाबी रंग के कागज में
- पहली बार महापौर या पार्षद के लिए बटन दबाने पर बीप की छोटी आवाज
- दूसरी बार बटन दबाने पर लंबी बीप की आवाज
रायपुर: Municipal elections will be conducted through EVM, छत्तीसगढ़ में नगर निगम चुनाव में EVM यानी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान होंगे। रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए EVM में – महापौर प्रत्याशियों का नाम सफेद रंग और पार्षद प्रत्याशियों का नाम गुलाबी रंग के कागज में छपा होगा।
CG Nagariya nikay chunav कलेक्टर ने बताया कि- मतदान करने के लिए आपको नाम और चुनाव चिन्ह के नाम वाला बटन दबाना होगा – पहली बार महापौर या पार्षद के लिए बटन दबाने पर बीप की छोटी आवाज सुनाई देगी – दूसरी बार बटन दबाने पर लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी, दोनों प्रत्याशियों के सामने लाल रंग की लाइट जलती दिखेगी। जिससे मतदान पूरा होने की सूचना मिलेगी।
read more: बजट में कृषि क्षेत्र के लिए छह नई योजनाएं, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई
अगर कोई मतदाता सिर्फ महापौर या सिर्फ पार्षद को वोट देना चाहता है, तो बटन दबाने के बाद मशीन के नीचे एंड (END) लिखा हुआ बटन होगा, इसे दबाना होगा – अगर कोई मतदाता सीधे एंड का बटन दबाता है तो उसका वोट तो दर्ज नहीं होगा, सिर्फ उसकी मौजूदगी दर्ज होगी – मतदान कंट्रोल युनिट में दर्ज होंगे।
हर मतदान के बाद कंट्रोल युनिट को बटन दबा कर पीठीसीन अधिकारी रिसेट करेंगे। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर मशीन को बंद कर दोबारा शुरु किया जाएगा। हर मतदान कंट्रोल युनिट में दो जगह दर्ज होगा। मशीन खराब होने पर बैकअप इस्तेमाल किया जाएगा।

Facebook



