Raipur News: कवर्धा में जुड़वाए गए मौदहापारा और सउदी अरब में बसे लोगों के नाम! उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात..?

Raipur News: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण अभियान को लेकर जारी सियासी तूफान छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है। कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था।

Raipur News: कवर्धा में जुड़वाए गए मौदहापारा और सउदी अरब में बसे लोगों के नाम! उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात..?

Jagadalpur News

Modified Date: August 2, 2025 / 08:12 pm IST
Published Date: August 2, 2025 8:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी पर बिफरे गृह मंत्री विजय शर्मा
  • धमकी देना कांग्रेस की राजनीति रही
  • पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बृजमोहन अग्रवाल को बताया मास्टर माइंड

रायपुर: Raipur News, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र कवर्धा में रायपुर के मौदहापारा और सउदी अरब में बसे लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए गए। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के कवर्धा वाले घर के पते पर नाम जुड़वाए गए। उनके कार्यकर्ताओं के घर के पते पर नाम जुड़वाए गए। जांच में इसका खुलासा हुआ और इसमें जिन्होंने नाम जुड़वाया और जिन्होंने नाम जोड़ा, उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने जा रहे हैं।

राहुल गांधी पर बिफरे गृह मंत्री विजय शर्मा

दरअसल, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण अभियान को लेकर जारी सियासी तूफान छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है। कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था। इसके अलावा राहुल गांधी ने फिर अधिकारियों को धमकी भी दे दी। इस पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा राहुल गांधी पर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम होना ही चाहिए, क्योंकि वो खुद इसके भुक्तभोगी हैं। इसके बाद विजय शर्मा ने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर को निशाने में लेकर बड़ी बात का खुलासा किया।

धमकी देना कांग्रेस की राजनीति रही

Raipur News, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अपने जीवन में वो कभी किसी बूथ पर कोई नाम जुड़वाने या कटवाने गए हैं क्या? अगर गए होते तो उन्हें पता होता कि इसकी प्रक्रिया क्या है। जितने नाम काटे जाते हैं, उन्हें सुनवाई का मौका दिया जाता है। विजय शर्मा ने चुनाव आयोग को धमकी देने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, और कहा कि धमकी देना कांग्रेस की हमेशा की राजनीति रही है। विजय शर्मा ने कहा कि मालेगांव केस में भी एक अधिकारी को संघ नेताओं पर कार्रवाई करने को कहा गया था। जब अधिकारी ने ऐसा नहीं किया तो उनका करियर बर्बाद कर दिया गया। कांग्रेस को अपने शासक वाली मानसिकता से निकलना होगा।

 ⁠

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बृजमोहन अग्रवाल को बताया मास्टर माइंड

उधर, विजय शर्मा के इस बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार कर दिया। उन्होंने कहा कि छग में फर्जी वोटर लाकर बसाने के मास्टरमाइंड तो बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल हैं। उन्होंने ओडिशा, मुंबई के लोगों को यहां वोटर बनवाया और उनसे अपने विधानसभा में वोट डलवाए। गृह मंत्री को कुछ बोलने से पहले उनसे सलाह कर लेनी चाहिए।

read more:  Korba Jail Break News: कोरबा में दिन दहाड़े जेल ब्रेक: चारदीवारी फांद कर फरार हुए चार कैदी

read more: Durg News: मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com