नक्सलियों ने की सड़क निर्माण में लगे मुंशी की हत्या, JCB और ग्रेडर मशीन में लगाई आग, पुलिस ने शुरू की सर्चिंग

Naxal news: झारखंड के ओरछा पाठ इलाके में बन रही 50 करोड़ की सड़क के साइट पर पहुंचकर नक्सलियों ने जेसीबी और ग्रेडर मशीन में आग लगा दी। तो वहीं इस काम में लगे मुंशी अयूब खान की गोली मारकर हत्या कर दी।

नक्सलियों ने की सड़क निर्माण में लगे मुंशी की हत्या, JCB और ग्रेडर मशीन में लगाई आग, पुलिस ने शुरू की सर्चिंग

set JCB and grader machine on fire, image source: ibc24

Modified Date: May 2, 2025 / 05:19 pm IST
Published Date: May 2, 2025 5:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरहदी इलाके के पुलिस महकमें को अलर्ट रहने के निर्देश
  • झारखंड के ओरछा पाठ इलाके में बन रही 50 करोड़ की सड़क
  • मुंशी अयूब खान की गोली मारकर हत्या

अंबिकापुर : Naxalites killed a clerk engaged in road construction, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर लंबे समय बाद नक्सली वारदात के बाद पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है। झारखंड के ओरछा पाठ इलाके में बन रही 50 करोड़ की सड़क के साइट पर पहुंचकर नक्सलियों ने जेसीबी और ग्रेडर मशीन में आग लगा दी। तो वहीं इस काम में लगे मुंशी अयूब खान की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद से पुलिस ने यहां सर्चिंग शुरू कर दी है।

झारखंड के महुआडाँड़ थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद आशंका है कि बस्तर में हो रहे लगातार कार्रवाईयों से बौखलाए नक्सली दूसरे इलाके में अपनी आमद दिखाना चाह रहे हैं। यह बात इसलिए कही जा रही है क्यों कि झारखंड के ओरछा पाठ इलाके में बन रही 50 करोड़ की सड़क के साइट पर पहुंचकर नक्सलियों ने जेसीबी और ग्रेडर मशीन में आग लगा दी। तो वहीं इस काम में लगे मुंशी अयूब खान की गोली मारकर हत्या कर दी।

 ⁠

Naxalites killed a clerk engaged in road construction इस घटना से साफ है कि यह वारदात लेहवी के वसूली से जुड़ी हो सकती है लेकिन जिस तरह से बलरामपुर जिले के कुसमी समरी इलाके से कुछ ही दूर पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जिससे साफ है कि कभी भी नक्सली छत्तीसगढ़ में भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

सरहदी इलाके के पुलिस महकमें को अलर्ट रहने के निर्देश

हालांकि नव पदस्थ आईजी दीपक झा ने घटना के बाद से सरहदी इलाके के पुलिस महकमें को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। मगर उनका यह भी कहना है कि किसी भी तरह की लापरवाही मामले में नहीं बरती जा रही और अगर जरूरत पड़ेगी तो झारखंड पुलिस के साथ जॉइंट सर्चिंग ऑपरेशन भी चलाया जा सकता है।

read more: Skanda Sashti 2025: स्कंद षष्ठी की पूजा के समय करे इस मंत्र का जाप, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा

read more:   आज की बारिश व्यवस्था के लिए चेतावनी, पिछली सरकार ‘विकास में पीछे रही’: दिल्ली की मुख्यमंत्री

read more:  Skanda Sashti 2025: स्कंद षष्ठी की पूजा के समय करे इस मंत्र का जाप, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com