Publish Date - September 11, 2025 / 11:57 AM IST,
Updated On - September 11, 2025 / 11:57 AM IST
Nepal Crisis Update/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
नेपाल राजनीतिक संकट,
केपी शर्मा ओली का इस्तीफा,
कहां हैं नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली,
Nepal News: नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली(KP Sharma Oli’s) का इस्तीफा और उनके स्थान को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लग गया है। हाल के दिनों में युवा प्रदर्शनकारियों की तगड़ी मौजूदगी और दबाव ने सरकार की नींव हिला दी जिसके चलते ओली को आखिरकार पद छोड़ना पड़ा। इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया और विभिन्न स्रोतों में यह कयास लगाए जाने लगे कि वे दुबई या चीन चले गए हैं। Nepal Crisis Update
Nepal Crisis Update: लेकिन अब केपी शर्मा ओली(KP Sharma Oli’s) ने खुद इस चर्चा को खत्म करते हुए स्पष्ट किया है कि वे न तो दुबई गए हैं और न ही चीन बल्कि फिलहाल नेपाल के शिवपुरी में नेपाली सेना की सुरक्षा में सुरक्षित हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक खुला पत्र जारी कर जनता विशेषकर युवाओं को संबोधित किया है।
Nepal Crisis Update: अपने पत्र में ओली ने कहा कि वे सेना के जवानों के बीच सुरक्षित हैं और इस सन्नाटे के बीच भी वे देश के बच्चों और युवाओं को याद कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों की मासूम हंसी और उनका स्नेह अपने लिए हमेशा उत्साह और उम्मीद का स्रोत बताया। ओली ने अपने संदेश में देशवासियों से शांति बनाए रखने और मिल-जुलकर आगे बढ़ने का आह्वान भी किया है। KP Sharma Oli’s