Nexa Evergreen Project Scam: हजारों निवेशकों से वादा, फ्लैट और मुनाफा… हकीकत में निकला 2700 करोड़ का घोटाला, दो दर्जन लोकेशनों पर ED का बड़ा छापा
हजारों निवेशकों से वादा, फ्लैट और मुनाफा… हकीकत में निकला 2700 करोड़ का घोटाला...Nexa Evergreen Project Scam: Thousands of investors
Nexa Evergreen Project Scam | Image Source | IBC24
- 2700 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का भंडाफोड़,
- जोधपुर समेत दो दर्जन लोकेशनों पर ED का बड़ा एक्शन,
- नेक्सा एवरग्रीन प्रोजेक्ट से हजारों को लगाया चूना,
जोधपुर: Nexa Evergreen Project Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान और गुजरात के विभिन्न स्थानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक यह मामला लगभग 2700 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है।
Nexa Evergreen Project Scam: ईडी की यह कार्रवाई राजस्थान के सीकर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू सहित गुजरात के अहमदाबाद में की जा रही है। यह सर्च ऑपरेशन Nexa Evergreen नामक एक प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसमें हजारों लोगों से ठगी की गई थी। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के तहत निवेशकों को यह भरोसा दिलाया गया था कि निवेश करने के बाद उन्हें एक निश्चित समय में फ्लैट, जमीन या अधिक रिटर्न के साथ पैसा वापस मिलेगा। इस झांसे में आकर हजारों लोगों ने करोड़ों रुपये का निवेश कर दिया।
Nexa Evergreen Project Scam: इस घोटाले से संबंधित राजस्थान पुलिस के विभिन्न थानों में आरोपियों के खिलाफ सैकड़ों एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय ने इस पूरे मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी है। जोधपुर में ईडी की टीम बीते दो दिनों से डेरा डाले हुए है और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। टीम ने करवड़ से लेकर महामंदिर इलाके तक में छापे मारे हैं।
Nexa Evergreen Project Scam: इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी मेघ सिंह से पूछताछ की जा रही है जो फिलहाल जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है। ईडी ने जोधपुर की जेल से भी इस मामले में संबंधित जानकारियां जुटाई हैं। साथ ही पुलिस से भी अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों को लेकर जानकारी मांगी गई है।

Facebook



