Rajasthan Weather/Image Credit: IBC24 File
Rajasthan Weather: जयपुर। मानसून की एंट्री के बीच देश के कई हिस्से में सूरज आसमान से आग उगल रहा है। बात करें राजस्थान की तो यहां गर्म हवाओं से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान में गर्मी के और बढ़ने तथा तापमान में वृद्धि की चेतावनी जारी की है। राज्य के श्रीगंगानगर में बुधवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश में सबसे अधिक था।
भीषण लू चलने की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र के अनुसार, राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने तथा बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में 12 और 13 जून को अधिकतम तापमान 47 से 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है। इसने इन इलाकों में भीषण लू चलने और उष्ण रात्रि का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। वहीं, राज्य के जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी आगामी तीन दिन अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व लू चलने के आसार हैं।
14-15 जून से शुरू हो सकता है बारिश का दौर
राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर 14-15 जून से शुरू हो सकता है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी 15 जून को दोपहर बाद आंधी चलने व हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बुधवार दिन में अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 48 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। यहां लगातार चौथे दिन तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया है।