Devar Marry with Bhabhi: भाभी को छोड़ने गए देवर ने खुद ही रचा ली शादी, युवती के माता-पिता ने कराई शादी / Image Source: AI Generated
इंदौर: Raja Raghuvanshi Case News शहर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर नवविवाहित महिलाओं के खिलाफ एक मुहिम सी छिड़ गई है। जहां एक ओर लोग सोनम रघुवंशी को कोसय रहे हैं तो दूसरी ओर नए नवेले दूल्हे को सतर्क रहने की नसीहत दे रहे हैं। फिलहाल सोनम रघुवंशी सहित मामले में जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश में शादी से पहले लड़के वालों ने अखबार में ऐसा इश्तेहार दे दिया है कि चर्चा का विषय बन गया है। तो चलिए समझते हैं क्या है पूरा मामला?
Raja Raghuvanshi Case News दरअसल राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद से डरे हुए दूल्हे वालों ने अखबार में इश्तेहार दिया है। इश्तेहार में राहुल नाम के शख्स ने लिखा है कि ”मैं राहुल पिता लक्ष्मीचन्द राजवानी निवासी: 89-90, अशोक नगर, इन्दौर एवं पिंकी ठाकुर पिता किशनचन्द ठाकुर निवासीः इन्द्रलोक कॉलोनी, इन्दौर एतद् द्वारा सूचित करते हैं कि हमारी सगाई हो गई होकर (एक-दूजे के साथ) हम विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो कृपया निम्न पते पर 7 दिवस में लिखित में सूचित करें। राहुल पिता लक्ष्मीचंद राजवानी 101, रवि रतन पैलेस, प्रथम मंजिल इंदौर।”
सोशल मीडिया पर इश्तेहार की कॉपी जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे सोमन रघुवंशी के मामले से जोड़कर सही बता रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पिंकी ठाकुर की शादी को लेकर कोई दावा करता है या नहीं।