Raja Raghuvanshi Case News: ‘लड़की का कोई प्रेमी हो तो आपत्ति कर सकता है’ शादी से पहले लड़के ने अखबार में​ दिया इश्तेहार, राजा रघुवंशी कांड के बाद दहशत में इंदौर वाले

Raja Raghuvanshi Case News: 'लड़की का कोई प्रेमी हो तो आपत्ति कर सकता है' शादी से पहले लड़के ने अखबार में​ दिया इश्तेहार, राजा रघुवंशी कांड के बाद दहशत में लोग

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 01:11 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 01:11 PM IST

Devar Marry with Bhabhi: भाभी को छोड़ने गए देवर ने खुद ही रचा ली शादी, युवती के माता-पिता ने कराई शादी / Image Source: AI Generated

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी मर्डर केस का असर
  • सोशल मीडिया पर वायरल
  • समाज में चिंता का संकेत

इंदौर: Raja Raghuvanshi Case News शहर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर नवविवाहित महिलाओं के खिलाफ एक मुहिम सी छिड़ गई है। जहां एक ओर लोग सोनम रघुवंशी को कोसय रहे हैं तो दूसरी ओर नए नवेले दूल्हे को सतर्क रहने की नसीहत दे रहे हैं। फिलहाल सोनम रघुवंशी सहित मामले में जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश में शादी से पहले लड़के वालों ने अखबार में ऐसा इश्तेहार दे दिया है कि चर्चा का विषय बन गया है। तो चलिए समझते हैं क्या है पूरा मामला?

Read More: Israel-Hamas War News: 20 महीने में 55 हजार फिलिस्तीनियों की मौत.. इजरायल-हमास जंग को लेकर सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

Raja Raghuvanshi Case News दरअसल राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद से डरे हुए दूल्हे वालों ने अखबार में इश्तेहार दिया है। इश्तेहार में राहुल नाम के शख्स ने लिखा है कि ”मैं राहुल पिता लक्ष्मीचन्द राजवानी निवासी: 89-90, अशोक नगर, इन्दौर एवं पिंकी ठाकुर पिता किशनचन्द ठाकुर निवासीः इन्द्रलोक कॉलोनी, इन्दौर एतद् द्वारा सूचित करते हैं कि हमारी सगाई हो गई होकर (एक-दूजे के साथ) हम विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो कृपया निम्न पते पर 7 दिवस में लिखित में सूचित करें। राहुल पिता लक्ष्मीचंद राजवानी 101, रवि रतन पैलेस, प्रथम मंजिल इंदौर।”

Read More: Chhatarpur Crime News: दलित युवक को ब्राह्मण युवकों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने कहा – जाति पूछ कर मारी गई गोली 

सोशल मीडिया पर इश्तेहार की कॉपी जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे सोमन रघुवंशी के मामले से जोड़कर सही बता रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पिंकी ठाकुर की शादी को लेकर कोई दावा करता है या नहीं।

राजा रघुवंशी मर्डर केस क्या है?

राजा रघुवंशी मर्डर केस मेघालय में हनीमून के दौरान हुआ एक हत्या कांड है जिसमें पत्नी सोनम पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराने का आरोप है।

क्या शादी से पहले अखबार में इश्तेहार देना कानूनी है?

हाँ, शादी से पहले इश्तेहार देना पूरी तरह से वैधानिक है, खासकर यदि किसी को आपत्ति या दावा हो तो उसे पहले ही स्पष्ट किया जा सके।

इश्तेहार देने का क्या उद्देश्य होता है?

शादी से पहले इश्तेहार देने का उद्देश्य यह होता है कि कोई व्यक्ति यदि पहले से रिश्ते में रहा हो या कोई वैध आपत्ति हो, तो समय रहते सामने आ सके।

क्या यह ट्रेंड राजा रघुवंशी केस के बाद शुरू हुआ है?

जी हाँ, राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि लोग विवाह से पहले अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं।

क्या इश्तेहार पर कानूनी दावे किए जा सकते हैं?

अगर कोई व्यक्ति शादी से पहले इश्तेहार में दी गई सूचना पर आपत्ति जताता है, और उसका दावा वैध हो, तो उस पर कानूनी कार्रवाई संभव है।