Pakistan Begging: फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! जंग के बीच पूरी दुनिया से मांगी लोन की भीख, PIB ने पूछा- ये कोई तरीका है भीख मांगने का?
फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! जंग के बीच पूरी दुनिया से मांगी लोन की भीख..Pakistan Begging: Pakistan begged again! In the midst of war
Pakistan Begging | Image Source | IBC24
- भारतीय कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान,
- सोशल मीडिया पर 'भीख' की अपील,
- PBI इंडिया ने दिया करारा जवाब,
नई दिल्ली: Pakistan Begging: भारत की ओर से पाकिस्तान के हर उकसावेपूर्ण कदम का करारा जवाब दिया जा रहा है। भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए सैन्य अभियानों में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। अब इसी दबाव में पाकिस्तान सरकार की हड़बड़ी और हताशा सोशल मीडिया पर साफ दिखाई देने लगी है।
पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर मांगा लोन
Pakistan Begging: गुरुवार रात पाकिस्तान सरकार के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था की पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और शेयर बाजार में गिरावट के बीच हम तनाव कम करने में मदद की अपील करते हैं। राष्ट्र से आग्रह है कि वह दृढ़ बना रहे। इस पोस्ट में पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक को भी टैग किया।
ये कोई तरीका है भीख मांगने का? – PBI इंडिया
Pakistan Begging: भारत सरकार के फैक्ट-चेकिंग प्रकोष्ठ PIB इंडिया ने इस पाकिस्तानी पोस्ट को री-एक्स करते हुए कटाक्ष किया की “ये कोई तरीका है भीख मांगने का?” PIB के इस तंज भरे जवाब के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जबरदस्त किरकिरी शुरू हो गई। हजारों यूज़र्स ने पाकिस्तान की हालत पर तंज कसते हुए मीम्स और प्रतिक्रियाएं शेयर कीं।
https://t.co/zLTqIpqPLv pic.twitter.com/4rcYLLHJiS
— PIB India (@PIB_India) May 9, 2025
हंगामे के बाद पाकिस्तान की सफाई
Pakistan Begging: पोस्ट के वायरल होते ही पाकिस्तान सरकार बैकफुट पर आ गई और उसने सफाई दी कि इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन का एक्स अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि जानकारों का मानना है कि यह सफाई केवल शर्मिंदगी से बचने की कोशिश है क्योंकि पोस्ट की भाषा और टैगिंग से साफ संकेत मिल रहे थे कि यह एक सुनियोजित अपील थी।
भारत की कार्रवाई से हिला पाकिस्तान
Pakistan Begging: विशेषज्ञों के अनुसार भारत के जवाबी हमलों में पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान हुआ है और उसकी कमजोर आर्थिक स्थिति और अधिक बिगड़ गई है। पाकिस्तान पहले ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और अब युद्ध जैसे हालात में वह अंतरराष्ट्रीय मदद की उम्मीद में छटपटा रहा है।

Facebook



