Khan Sir on BPSC paper leak : ‘नवादा और गया के ट्रेजरी से गायब थे पेपर ’, BPSC पेपर लीक मामले में Khan Sir का बड़ा दावा |

Khan Sir on BPSC paper leak : ‘नवादा और गया के ट्रेजरी से गायब थे पेपर ’, BPSC पेपर लीक मामले में Khan Sir का बड़ा दावा

Khan Sir on BPSC paper leak case: BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, "हमलोग 2 महीने से जिस सबूत को खोज रहे थे वो हमारे हाथ लग गया है। अब निश्चित रूप से हम हाईकोर्ट में जीतेंगे।

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2025 / 07:59 PM IST
,
Published Date: February 13, 2025 7:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवादा और गया के ट्रेजरी से गायब थे पेपर 
  • गायब पेपर को BPSC ने बापू परीक्षा केंद्र पर दिया
  • जो पेपर कबाड़ में बेचना था वो 4 जनवरी को पेपर दिया गया

पटना: BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, “हमलोग 2 महीने से जिस सबूत को खोज रहे थे वो हमारे हाथ लग गया है। अब निश्चित रूप से हम हाईकोर्ट में जीतेंगे। आयोग जिसे छिपा रही थी उस पर से पर्दा हट चुका है। कहां-कहां से धांधली हुई थी हमें पता चल लग गया है।

उन्होंने आगे कहा कि 3 सेट में प्रश्न पत्र बनाए जाते हैं ताकि अगर 1 लीक हुआ हो तो हम बाकी काम में ला सकें। नियम कहता है कि बचे हुए प्रश्न पत्र को अपने-अपने जिले के ट्रेजरी में जमा करें। हमने 2 महीने तक पता लगाया तो हमें पता चला कि नवादा और गया के ट्रेजरी से पेपर गायब थे। फिर हमें पता चला कि गायब पेपर को BPSC ने बापू परीक्षा केंद्र पर दिया। जो पेपर कबाड़ में बेचना था वो 4 जनवरी को पेपर दिया गया। जिस कारण 3 गुना परिणाम आए।”

ED या CBI से जांच कराने की मांग

इससे पहले खान सर ने बीपीएससी पेपर लीक मामले की ईडी या सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि छात्रों की दोबारा परीक्षा कराने की मांग जायज है। इस मामले की सरकार को ईडी या सीबीआई से जांच करानी चाहिए। 4.5 लाख छात्रों को न्याय मिलना चाहिए।

read more: आयकर विधेयक का मकसद कर निश्चितता हासिल करना, जटिलता कम करना: आयकर विभाग

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा 2024 आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में करीब 3 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। छात्रों ने इस परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली की गई है। हालांकि परीक्षा से पहले ही 6 दिसंबर को एग्जाम को लेकर विवाद शुरू हो गया था। यह विवाद परीक्षा के सामान्यीकरण को लेकर हुआ था।

गौरतलब है​ कि बीपीएससी की परीक्षा को दोबारा कराए जाने की जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

read more: ईडी ने सट्टेबाजी पोर्टल के खिलाफ पीएमएलए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

 

BPSC पेपर लीक मामला क्या है?

➜ 13 दिसंबर 2024 को हुई BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा में कथित धांधली और पेपर लीक की खबरें सामने आईं। छात्रों ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है, और यह मामला पटना हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

खान सर ने क्या दावा किया है?

➜ खान सर ने कहा कि नवादा और गया ट्रेजरी से प्रश्न पत्र गायब थे, जिन्हें बापू परीक्षा केंद्र पर इस्तेमाल किया गया। उनका दावा है कि यह पेपर केवल नष्ट करने के लिए था, लेकिन इसका इस्तेमाल परीक्षा में किया गया।

क्या सरकार इस मामले की जांच करवा रही है?

➜ अभी तक सरकार ने इस मामले की जांच CBI या ED से कराने की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन इस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

क्या परीक्षा दोबारा होगी?

➜ फिलहाल यह मामला पटना हाईकोर्ट में लंबित है। यदि कोर्ट धांधली के आरोपों को सही मानता है, तो परीक्षा दोबारा कराई जा सकती है।
 
Flowers