Landslide In Himachal : कार सवारों को छू कर निकली मौत..यहां भारी भूस्खलन से जान बचाकर भागे लोग, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने
Landslide In Himachal : कार सवारों को छू कर निकली मौत..यहां भारी भूस्खलन से जान बचाकर भागे लोग, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने
Landslide In Himachal/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle
- हिमाचल के सिरमौर जिले में भारी भूस्खलन।
- कार सवार 4 लोगों ने भाग कर बचाई जान ।
- घटना का वीडियो आया सामने।
सिरमौर। Landslide In Himachal : हिमाचल प्रदेश से एक खौफनाक घटना का वीडियो सामने आया है । जहां शिलाई के उत्तरी गांव में नेशनल हाईवे 707 पर भारी भूस्खलन देखा गया। भारी बारिश के बाद अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिरने लगे। वहीं इस भूस्खलन के बीच 4 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, इन दिनों प्रदेशभर में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। रूक-रूक कर हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के सिरमौर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें भंयकर लैंडस्लाइड के बीच 4 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। चंद सेंकेंड की मुस्तैदी की वजह से ये लोग मौत के मुंह में समाने से बच गई। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखा जा सकत है कि, जैसे ही पत्थर गिरना शुरू हुआ, लोग घबराकर कार से बाहर निकलते हैं, अगर वे कुछ सेकंड और रुक जाते, तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था।
Landslide In Himachal : गौरतलब है कि, बरसात के दिनों में इस नेशनल हाईवे पर पहले भी भारी लैंडस्लाइड होता रहा है। घटना के वक्त मौजूद नेशनल हाईवे का एक कर्मचारी यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि वो हॉर्न भी दे रहा था और पूछता है कि क्या गाड़ी में कोई और भी है। मालूम हो की हर साल बरसात के मौसम में यहां भूस्खलन की तस्वीर सामने आती हैं, लेकिन इस बार बरसात के मौसम से पहले ही, हल्की बारिश के बाद ये तस्वीरें डरा देने वाली है।
हिमाचल प्रदेश : सिरमौर जिले में शिलाई गांव के पास लैंडस्लाइड, कार सवारों ने कूदकर और भागकर जान बचाई !! pic.twitter.com/mJUS8S4X8X
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 30, 2025

Facebook



