CLOSED

Today News Live Update 20 May 2025: 31 मई को भोपाल दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, इंदौर मेट्रो और हवाई अड्डों का करेंगे उद्घाटन

Today News Live Update 20 May 2025: 31 मई को भोपाल दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, इंदौर मेट्रो और हवाई अड्डों का करेंगे उद्घाटन

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 09:58 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 9:22 am IST

 इंदौर। Today News Live Update 20 May 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर में मध्यप्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए इन निर्णयों की जानकारी दी। प्रदेश में सभी क्षेत्रों में महिलाओं को आवास की सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। साथ ही भोपाल में दो लाख महिलाओं के महासम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। बैठक में इंदौर और भोपाल को जोड़ने वाली मेट्रो परियोजना को लेकर भी अहम घोषणा हुई। इंदौर-भोपाल मेट्रो का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एमवाय अस्पताल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 773 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई है। रीवा जिले में एक नए आधुनिक अस्पताल के निर्माण के लिए 231 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। साथ ही इंदौर मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के नियमों को स्वीकृति दी है। इसके अंतर्गत इंदौर सहित आसपास के पांच जिलों को मिलाकर मेट्रोपोलिटन काउंसिल का गठन किया जाएगा।

The liveblog has ended.