Surya Ghar Yojana: लाखों लोगों का बिजली बिल हुआ जीरो, पीएम सूर्य घर योजना से कैसे जुड़ें? जानें

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 15 फरवरी 2024 को भारत सरकार ने एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाते हैं

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 08:02 PM IST

pm surya ghar

HIGHLIGHTS
  • पीएम सूर्य घर योजना मोदी सरकार की एक महत्वांकांक्षी योजना
  • योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाते हैं
  • इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए

नई दिल्ली: Surya Ghar Yojana Registration Process In Hindi, पीएम सूर्य घर योजना मोदी सरकार की एक महत्वांकांक्षी योजना है, जिसे केंद्र सरकार चलाती है और इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाए जाते हैं। वहीं, अब केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि लाखों लोगों के बिजली के बिल जीरो हो गए हैं।

PM Surya Ghar Yojana Electricity Bill Zero: देश में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं उनसे लाखों-करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं और योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ ले रहे हैं। इसी कड़ी में 15 फरवरी 2024 को भारत सरकार ने एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाते हैं और इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ना है।

लोगों को बिजली कटने की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए भी इस योजना का अहम योगदान देखा जा रहा है। इसी बीच सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिला है और अगर आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहते है तो आप यहां जान सकते हैं कि आप कैसे इस योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं योजना से जुड़ने का तरीका क्या है और अब तक कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिला है।

लाखों लोगों का बिजली बिल हुआ जीरो?

सूर्य घर योजना से एक बड़ी संख्या में लोग जुडे हुए हैं और लाभ ले रहे हैं। वहीं, अब सरकार की तरफ से इसको लेकर जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक 8 लाख 40 हजार परिवारों को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिला है। जारी किया आंकड़ा 27 जनवरी 2025 तक है। सरकार ने अब तक सब्सिडी में 4308.66 करोड़ रुपये दिए हैं। दूसरी तरफ सरकार का इस योजना से लोगों को जोड़ने का लक्ष्य वर्ष 2027 तक 1 करोड़ है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का उद्देश्य

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के जरिए 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दि जाएगी इस योजना से 1 करोड़ परिवारों को सालाना 15000 करोड़ कि बचत होगी और वे सरप्लस पॉवर अपने शेत्र कि बिजली वितरण कम्पनियों (DISCOM) को बेच कर आय अर्जित कर सकेंगे| इस योजना से इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग कि सुविधा बढेगी सोलर पैनल सप्लाई और इंस्टालेशन के जरिए बहुत अधिक मात्रा मे वेंडर्स के लिए उद्यमी बनाने के अवसर पैदा होंगे| साथ हि सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस मे टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओ के लिए भरपूर रोजगार के अवसर पैदा होंगे|

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की पात्रता

पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है :

योजना के लिए भारत के मूलनिवासी पात्र होंगे।
इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
इस योजना मै मध्यम वर्ग एवम गरीब वर्ग को प्राथमिकता दि जाएँगी।
यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है।
आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए दस्तावेज

यदि कोई व्यक्ति PM Surya Ghar Muft Bilji Yojana का पात्र बनना चाहता है तो उसके पास निम्नलिखित ज़रूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है:

आधार कार्ड
मूलनिवासी प्रमाण पत्र
बिजली का बिल
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज़ फोटो
राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
शपथ पत्र
इनकम का सर्टिफिकेट

pm surya ghar yojana online apply, PM Surya Ghar Yojanaसे कैंसे जुड़े ?

स्टेप नंबर 1

अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी पीएम सूर्य घर योजना से जुड़कर लाभ ले सकें तो इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना है
यहां पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करवाना है
फिर आपको अपनी कुछ जानकारियां यहां दर्ज करनी है

स्टेप नंबर 2

आपको यहां आवेदन फॉर्म भरना होता है जिसमें अपनी जानकारियां भरनी हैं
फिर आपके फॉर्म भरने के बाद आपको डिस्कॉम से अप्रूवल मिलता है
अप्रूवल मिलने के बाद आपके घर में सोलर पैनल लगाया जाता है
जैसे ही सोलर पैनल लग जाता है तो इसके बाद आपको नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होता है

स्टेप नंबर 3

अब जब आपके वहां नेट मीटर लग गया है तो फिर डिस्कॉम कंपनी का इंस्पेक्शन होता है
इसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है
फिर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी जमा करनी होती है जैसे, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड आदि
बैंक खाते की जानकारी देने के 30 दिन के भीतर आपके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा पहुंच जाता है।

अधिकारिक वेबसाइट

read more: Dulhan ki Suhagrat ke din Loot gayi Nanad: नई नवेली दुल्हन की थी सुहागरात, लेकिन रात भर में लूट गई ननद, नींद खुली तो हालत देखकर उड़ गए होश

read more: ब्रिटेन ने टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मानद ‘नाइटहुड’ की उपाधि प्रदान की

PM Surya Ghar Yojana क्या है?

यह भारत सरकार की एक योजना है, जिसके तहत पात्र परिवारों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाते हैं, जिससे वे हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

इस योजना का लाभ भारत के मूल निवासी, 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार ले सकते हैं।

PM Surya Ghar Yojana में आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक, राशन कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

इस योजना से कितना बिजली बिल बचाया जा सकता है?

योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, जिससे सालाना करीब ₹15,000 करोड़ की बचत होगी।

क्या इस योजना में सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी?

हां, सरकार सोलर पैनल इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। अब तक 4308.66 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है।