Raigarh News: इन दो युवकों ने पोती थी अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख, पत्नी के साथ विवाद का गुस्सा बाबा साहब पर निकाला

Raigarh News : पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश जोशी और वीरेंद्र सारथी दोनों नशे में थे और नशे की हालत में ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।

Raigarh News: इन दो युवकों ने पोती थी अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख, पत्नी के साथ विवाद का गुस्सा बाबा साहब पर निकाला

Raigarh News, image source: ibc24

Modified Date: June 13, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: June 13, 2025 5:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नशे में बाबा साहब की प्रतिमा पर कालिख पोती
  • बाबा साहब की प्रतिमा के सामने जमकर प्रदर्शन
  • आरोपी रमेश जोशी और वीरेंद्र सारथी गिरफ्तार

रायगढ़: Raigarh News, रायगढ़ में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले में आखिरकार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक मजदूर वर्ग के हैं और रायगढ़ के ही रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश जोशी और वीरेंद्र सारथी दोनों नशे में थे और नशे की हालत में ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।

दरअसल चार दिन पहले 9 जून की सुबह अंबेडकर चौक में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी थी। बाबा साहब के अनुयायियों और भीम आर्मी के साथ-साथ जब कांग्रेस को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा के सामने जमकर प्रदर्शन किया था। प्रतिमा के पास सीसीटीवी लगाने की मांग के साथ-साथ आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही थी। घटना के बाद से ही लगातार समाज के लोग उद्वेलित थे।

read more:  Kawasi Lakhma property attached: छत्तीसगढ़ में ED की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! सुकमा कांग्रेस कार्यालय भवन और कवासी लखमा की संपत्ति अटैच  

 ⁠

आरोपी रमेश जोशी का पत्नी के साथ विवाद

blackening the statue of Baba Saheb Ambedkar, मामले में आसपास के चौक चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। पुलिस ने हुलिए के आधार पर दोनों की पहचान रमेश जोशी और वीरेंद्र सारथी के रूप में की जो की जूट मिल इलाके के निवासी थे। पुलिस ने जब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया।

read more:  इजराइल ने ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के मिसाइल कार्यक्रम प्रमुख को मार गिराने का दावा किया

पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश जोशी का पत्नी के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों नशे में अंबेडकर चौक में बैठे हुए थे। इसी दौरान दोनों ने नशे में बाबा साहब की प्रतिमा पर कालिख पोत दी। मामले में पुलिस ने किसी तरह का षड्यंत्र या राजनीतिक कनेक्शन होने से इनकार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com