Action On Modified Silencers: तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, चालानी कार्रवाई कर 15 बुलेट किए जब्त
Action On Modified Silencers: तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, चालानी कार्रवाई कर 15 बुलेट किए जब्त
Action On Modified Silencers/ Image Credit: IBC24
- मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ पुलिस का एक्शन।
- 15 बुलेट सवारों की वाहन जब्त किए।
- छात्रों के परिजनों को बुलाकर समझाइश दी।
कांकेर। Action On Modified Silencers: कांकेर शहर में जब बुलेट वाहन किसी के बाजू से गुजर जाए तो फटाखो जैसी तेज आवाज वाले साइलेंसर से कान सुन पड़ जाते हैं। बुलेट में धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जा रहे है प्रतिबंधित मॉडिफाई साइलेंसर की लगातार शिकायत के बाद आज यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। यातायात पुलिस ने 15 बुलेट सवारों की वाहन जब्त कर चालानी कार्रवाई भी की साथ ही साइलेंसर चेंज कराने के बाद ही गाड़ियों को थाने से बाहर जाने दिया।
बता दें कि, यातयात पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से लापरवाह चालकों में हड़कंप मच गया। खासकर बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसकी शिकायत लंबे समय से यातायात पुलिस को मिल रही है,जिसके बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में यातायात पुलिस ने चेक पोस्ट लगाकर बुलेट सवारों को रोका और उनके वाहनों के साइलेंसर की जांच की। जिसमें 15 बुलेट वाहन ने साइलेंसर प्रतिबंधित पाए गए, जिन्हें तत्काल यातायात पुलिस थाना लाकर साइलेंसर निकलवाया गया और उसके बाद चालानी कार्रवाई भी की।
Action On Modified Silencers: वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ छात्र भी लपेटे में आए, जिनके परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर छोड़ा गया है। यातायात प्रभारी दीपक साव ने बताया कि, बुलेट वाहन में प्रतिबंधित साइलेंसर के प्रयोग की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसको लेकर आज कार्रवाई की गई है, उन्होंने बताया कि, ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Facebook



