PM Modi Foreign Visits: तीन दशक बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री जाएगा घाना देश.. अगले महीने इन छह देशों की यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी

अपनी यात्रा के अंतिम चरण में, नामीबिया गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 9 जुलाई, 2025 को नामीबिया की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। यह प्रधानमंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा होगी और भारत से नामीबिया की अब तक की तीसरी प्रधानमंत्री यात्रा होगी।

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 12:14 PM IST

PM Modi Foreign Visits in July 2025 || Image- ThePrint File

HIGHLIGHTS
  • तीन दशकों बाद कोई पीएम घाना की यात्रा करेगा।
  • पीएम मोदी 6 देशों की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।
  • ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे प्रधानमंत्री हिस्सा।

नई दिल्ली: PM Modi Foreign Visits in July 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2-3 जुलाई, 2025 को घाना की यात्रा पर जाएंगे। यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। भारत के किसी प्रधानमंत्री की घाना की यह यात्रा तीन दशकों के बाद हो रही है। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री घाना के राष्ट्रपति के साथ मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करने और आर्थिक, ऊर्जा एवं रक्षा सहयोग तथा विकास सहयोग साझेदारी के माध्यम से इसे बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करने के लिए वार्ता करेंगे। यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और ईसीओडब्ल्यूएएस (इकोनॉमिक कम्युनिटी ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स) और अफ्रीकी संघ (अफ्रीकन यूनियन) के साथ भारत की भागीदारी को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी।

Read More: Jagannath Puri Rath Yatra 2025: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की हुई मौत, 10 से ज्यादा घायल 

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य की प्रधानमंत्री, महामहिम कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 3 से 4 जुलाई, 2025 तक त्रिनिदाद और टोबैगो (टीएंडटी) की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह प्रधानमंत्री के रूप में इस देश की उनकी पहली यात्रा होगी और 1999 के बाद से टीएंडटी की प्रधानमंत्री स्तर की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति महामहिम क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री महामहिम कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे और भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री के टीएंडटी की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद है। प्रधानमंत्री की टीएंडटी यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को नई गति प्रदान करेगी।

अपनी यात्रा के तीसरे चरण में, अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री जेवियर माइली के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 4-5 जुलाई, 2025 को अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। ( PM Modi Foreign Visits in July 2025) प्रधानमंत्री राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें पहले से जारी सहयोग की समीक्षा की जाएगी और रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश, तथा लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगी।

अपनी यात्रा के चौथे चरण में, ब्राजील के संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए 5-8 जुलाई, 2025 तक ब्राजील की यात्रा करेंगे, जिसके बाद वे राजकीय यात्रा पर रहेंगे। यह प्रधानमंत्री की ब्राजील की चौथी यात्रा होगी। 17वां ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदारी पूर्ण उपयोग, जलवायु, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना है। ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए, प्रधानमंत्री ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

Read Also: IMD Alert for Heavy Rainfall: बारिश मचाएगी तबाही!.. IMD ने इन 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बंद कराये जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

अपनी यात्रा के अंतिम चरण में, नामीबिया गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री 9 जुलाई, 2025 को नामीबिया की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। यह प्रधानमंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा होगी और भारत से नामीबिया की अब तक की तीसरी प्रधानमंत्री यात्रा होगी। ( PM Modi Foreign Visits in July 2025) अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक पिता और पहले राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी देंगे। उनके नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों की पुनरावृत्ति है।

❓1. प्रधानमंत्री मोदी किन देशों की यात्रा पर जुलाई 2025 में जा रहे हैं?

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई 2025 में छह देशों की यात्रा पर जा रहे हैं: घाना त्रिनिदाद और टोबैगो अर्जेंटीना ब्राजील नामीबिया (छठा देश, यदि और कोई जोड़ा जाए तो उसके संदर्भ की पुष्टि आवश्यक है।)

❓2. घाना की यात्रा क्यों महत्वपूर्ण मानी जा रही है?

उत्तर: यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि तीन दशकों बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना जा रहा है। यह भारत और घाना के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसमें ऊर्जा, रक्षा और आर्थिक सहयोग पर विशेष चर्चा होगी।

❓3. प्रधानमंत्री की ब्राजील यात्रा का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: प्रधानमंत्री ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त वे ब्राजील के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे, जिसका उद्देश्य व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और जलवायु जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाना है।