Matdata Adhikar Yatra: राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा शुरू, बोले- SIR के ज़रिए वोट चोरी की साज़िश..हर कीमत पर रोकेंगे वोट चोरी

Matdata Adhikar Yatra :

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 04:22 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 04:22 PM IST

Matdata Adhikar Yatra, image source: rahul gandhi X

HIGHLIGHTS
  • एक विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट चुराए गए : rahul gandhi
  • चुनाव आयोग ने जादुई रूप से महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता बनाए : rahul gandhi
  • "चोरो को हटाएं, भाजपा को भगाएं, और हमें जिताएं: लालू प्रसाद यादव

सासाराम, बिहार: Matdata Adhikar Yatra , बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हो रही है। यह यात्रा 16 दिनों में 20 जिलों से होकर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसका समापन 1 सितंबर को ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा। तेजस्वी यादव और तमाम नेता इसमें हिस्सा लेंगे। इस यात्रा की शुरूआत में आज आयोजित सभा मे राहुल गांधी ने आज फिर से वोट चोरी का आरोप लगाया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा ग़रीब की ताक़त है उसका वोट – यही उसका हक़, उसकी आवाज़, उसकी पहचान है। आज वही ताक़त छीनी जा रही है, SIR के ज़रिए वोट चोरी की साज़िश चल रही है। हम हर कीमत पर वोट चोरी रोकेंगे!

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।”

एक विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट चुराए गए

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “जब हमने जांच की, सभी रिकॉर्ड निकाले गए, तो हमें पता चला कि कर्नाटक में एक विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट चुराए गए थे और इन वोटों के कारण, भाजपा ने कर्नाटक में लोकसभा सीट जीती। जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा, तो चुनाव आयोग ने हमसे हलफनामा मांगा। भाजपा के लोगों से हलफनामा नहीं मांगा जाता है… यह उनका(चुनाव आयोग) डेटा है, उनके आंकड़े हैं लेकिन वे मुझसे हलफनामा मांग रहे हैं। हमने उनसे सीसीटीवी फुटेज मांगी लेकिन उन्होंने मना कर दिया।”

चुनाव आयोग ने जादुई रूप से महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता बनाए

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह संविधान बचाने की लड़ाई है। पूरे भारत में RSS और भाजपा संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी और भाजपा हर चुनाव जीतते हैं… लोकसभा में, हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में जीतता है, और 4 महीने बाद, उसी महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन जीतता है। जब हमने थोड़ी जांच की, तो हमें पता चला कि लोकसभा चुनाव के बाद, चुनाव आयोग ने जादुई रूप से महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता बनाए। लोकसभा और विधानसभा में 1 करोड़ मतदाताओं का अंतर था। जहां भी ये नए मतदाता आते हैं, भाजपा वहां जीतती है…”

20 जिलों में 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी मतदाता अधिकार यात्रा

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बिहार लोकशाही की जन्मभूमि है। राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हो रही है। यह यात्रा 16 दिनों में 20 जिलों से होकर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसका समापन 1 सितंबर को ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा… तेजस्वी यादव और तमाम नेता इसमें हिस्सा लेंगे। आप अपने हित में, देश हित में, संविधान बचाने के लिए की जा रही इस यात्रा का समर्थन करें।”

‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “चोरो को हटाएं, भाजपा को भगाएं, और हमें जिताएं… किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में मत आने दीजिए… राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और आप सभी एक हो जाएं, इन्हें उखाड़कर फेंक दें, लोकतंत्र बचाएं…”

सासाराम, बिहार: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…लालू और लोहिया हमेशा कहते रहे हैं कि ‘वोट का राज मतलब छोट का राज’…भाजपा वाले जो काम खुद नहीं कर पा रहे हैं, वो काम चुनाव आयोग से करवा रहे हैं, यानी वो आपसे आपका अधिकार छीन रहे हैं।”

read more: Election Commission Press Conference: पश्चिम बंगाल या अन्य राज्यों में कब शुरू होगी SIR की प्रक्रिया? इलेक्शन कमीशन ने दिया ये जवाब 

read more:  Election Commission Press Conference: ‘वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल संविधान का अपमान…’, राहुल गांधी को इलेक्शन कमीशन का जवाब, जानिए और क्या कहा?