Publish Date - April 30, 2025 / 09:26 AM IST,
Updated On - May 1, 2025 / 12:04 AM IST
The liveblog has ended.
30 Apr 2025 09:13 PM (IST)
Bijapur Naxal News: सुरक्षाबलों को कुर्रेगुट्टा में मिली बड़ी सफलता
बीजापुर-
सुरक्षाबलों को कुर्रेगुट्टा में मिली बड़ी सफलता
नक्सलियों के कब्जे से मुक्त कराया एक बड़ा इलाका
नक्सलियों ने इलाके में बड़ी मात्रा में प्लांट की थी IED
आदिवासियों को प्रभावित इलाके में प्रवेश पर लगाया था प्रतिबंध
30 Apr 2025 08:49 PM (IST)
Lormi News: पुलिस ने चलाया ऑपरेशन बाज अभियान, चाकूबाजी, लूट, नशाखोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
लोरमी-
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन बाज अभियान
चाकूबाजी, लूट, नशाखोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
ईगल गैंग के नाम से चलते थे गैंग
30 Apr 2025 08:44 PM (IST)
IAS Transfer: 4 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
4 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
यशवंत कुमार,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छग
एस प्रकाश,सचिव संसदीय कार्य विभाग
रीना साहेब कंगाले, सचिव खाद्य विभाग
30 Apr 2025 08:35 PM (IST)
अमूल ने दूध की कीमत में की बढ़ोतरी
दिल्ली-
अमूल ने दूध की कीमत में की बढ़ोतरी
2 रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा
गुरुवार सुबह से लागू होगी नई कीमतें
30 Apr 2025 07:34 PM (IST)
Rahul Gandhi PC: नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली-
नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जाति जनगणना पर राहुल गांधी की PC
सरकार की फैसले का समर्थन: राहुल
जाति जनगणना फैसले की तारीफ करते है
जाति जनगणना कब तक होगी?: राहुल
जाति जनगणना पहला कदम है: राहुल
संसद में कहा था जाति जनगणना कराकर रहेंगे
तेलंगाना जाति जनगणना का मॉडल है
30 Apr 2025 07:30 PM (IST)
Ambikapur News: घर में खून से लथपथ मिला महिला का शव, गला रेतकर की गई महिला की हत्या
अंबिकापुर-
घर में खून से लथपथ मिला महिला का शव
गला रेतकर की गई महिला की हत्या
डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिंक और पुलिस की टीम मौके पर
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी कला की घटना
30 Apr 2025 07:25 PM (IST)
Bilaspur News: अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर-
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने 3 महिलाएं शामिल
सोना एक्सचेंज करने का झांसा देकर करते थे चोरी
रायपुर, राजनांदगांव सहित बिलासपुर की ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी
आरोपियों से करीब 14 लाख रू का माल जब्त
140 ग्राम सोने के, 3 किलो चांदी के जेवर और 94 हजार रु कैश जब्त
ACCU और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
30 Apr 2025 07:02 PM (IST)
Raipur News: रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ी खबर
रायपुर ब्रेकिंग
रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ी खबर ,
आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पत्र भेजा गया ,
सभापति सूर्यकांत राठौड़ को भेजा गया शहर कांग्रेस से पत्र ,
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने भेजा सभापति को पत्र ,
30 Apr 2025 06:55 PM (IST)
Gorakhpur News: हम निरंतर धरना देते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव और सपा लिखित रूप से समस्त दलित समाज से माफी नहीं मांगते- सांसद रवि किशन
गोरखपुर (यूपी): सपा के पोस्टर विवाद पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "हम निरंतर धरना देते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव और सपा लिखित रूप से समस्त दलित समाज से माफी नहीं मांगते। वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने अपनी तुलना बाबा साहब अंबेडकर से करनी की कोशिश की। इससे घोर अपमान बाबा साहब का नहीं हो सकता।"
#WATCH गोरखपुर (यूपी): सपा के पोस्टर विवाद पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "हम निरंतर धरना देते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव और सपा लिखित रूप से समस्त दलित समाज से माफी नहीं मांगते। वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने अपनी तुलना बाबा साहब अंबेडकर से करनी की कोशिश की। इससे घोर अपमान… pic.twitter.com/IUQT5ze3b7
जांजगीर-
जमीन विवाद में चाकूबाजी
भतीजे ने 2 चाचा को मारा चाकू
1 चाचा की मौत, 1 गंभीर, इलाज जारी
आरोपी भतीजे को भी आई चोट
चाम्पा के कोटाडबरी की घटना
30 Apr 2025 06:52 PM (IST)
Gariaband News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
गरियाबंद-
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
33 पुलिसकर्मियों का तबादला
6 थाना प्रभारी बदले गए
SP ने जारी किया आदेश
30 Apr 2025 06:41 PM (IST)
यह एक ऐतिहासिक फैसला है और हम इस साहसी कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं-मंत्री राजीव रंजन सिंह
जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है और हम इस साहसी कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी इस बारे में गंभीर नहीं थी। 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में इसका आश्वासन दिया था और एक उपसमिति का गठन किया गया था जिसने इसकी सिफारिश भी की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने जाति जनगणना के बजाय सामाजिक और आर्थिक स्थितियों का सर्वेक्षण किया - यहां तक कि उस रिपोर्ट को भी सार्वजनिक नहीं किया गया, वह अभी भी उनके लॉकर में है। कांग्रेस पार्टी कुछ दिनों से सिर्फ राजनीतिक लाभ और दिखावे के लिए जाति जनगणना की मांग कर रही थी, वे समाज में विभाजन पैदा करना चाहते थे..."
#WATCH जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है और हम इस साहसी कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी इस बारे में गंभीर नहीं थी। 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/y2PKA06Dfp
Bihar News: अब सरकार से आग्रह होगा इसको उपकरण की तरह इस्तेमाल नत कीजिए-RJD नेता मनोज कुमार झा
अररिया (बिहार): जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "जाति जनगणना को लेकर आज वही बात सच हुई जो लालू जी के साथ-साथ उस दौर में जो तमाम लोग कह रहे थे आज उसकी परिणति हुई है , बहुजन सरोकारों की जीत हुई है...अब सरकार से आग्रह होगा इसको उपकरण की तरह इस्तेमाल नत कीजिए। आंकड़े लाए और आंकड़ो के आधार पर प्रतिनिधित्व, हिस्सेदारी, भागीदारी सुनिश्चित कीजिए।"
#WATCH अररिया (बिहार): जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "जाति जनगणना को लेकर आज वही बात सच हुई जो लालू जी के साथ-साथ उस दौर में जो तमाम लोग कह रहे थे आज उसकी परिणति हुई है , बहुजन सरोकारों की जीत हुई है...अब सरकार से आग्रह होगा… pic.twitter.com/b87FxEMDVT
Panna News: BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा पवई विस पहुंचे
पन्ना-
BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा पवई विस पहुंचे
कुआं ताल में सामूहिक विवाह में हुए शामिल
916 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, दिए आशीर्वाद
30 Apr 2025 05:46 PM (IST)
Indore News: शहर में अचानक बदला मौसम
इंदौर : शहर में अचानक बदला मौसम
धूल भरी आंधी के साथ बादल छाए,
तेज हवाओं से मौसम में आया बदलाव
जगह जगह लगाए गए छांव के लिए शैड भी उखड़े
30 Apr 2025 05:45 PM (IST)
Patna News: यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं- मंत्री चिराग पासवान
पटना, बिहार: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं...मुझे लगता है कि हमारी एक जो लंबे समय से इच्छा और मांग थी, आज हर देशवासी की उस इच्छा को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा करने का कार्य किया है...आज एक बार फिर से साबित हो गया है कि हमारी सरकार हर उस फैसले को लेगी जो जनता के हित में हो, गरीबों के हित में हो..."
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं...मुझे लगता है कि हमारी एक जो लंबे समय से इच्छा और… pic.twitter.com/WJH0k4K4ym
दिल्ली
सिंधु जल समझौते को लेकर बैठक
रात 8 बजे गृहमंत्री के आवास पर होगी बैठक
जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील होंगे शामिल
जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी होंगे शामिल
30 Apr 2025 05:31 PM (IST)
Patna News: जाति जनगणना को RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान, कहा-ये हम लोग की 30 वर्ष पुरानी मांग रही
पटना
RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान
जाति जनगणना को लेकर बोले
ये हम लोग की 30 वर्ष पुरानी मांग रही
हमारे पूर्वजों,समाजवादियों और लालू जी की जीत
बिहार के दल को लेकर पीएम से मिलने गए थे
पीएम मोदी ने इसे मना कर दिया था
30 Apr 2025 05:14 PM (IST)
Jabalpur News: भाजयुमो नेता लिविश पटेल के खिलाफ रेप की FIR
जबलपुर- भाजयुमो नेता लिविश पटेल के खिलाफ रेप की FIR
मण्डला निवासी युवती ने दर्ज करवाई FIR
सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद मिलने बुलाया था जबलपुर
शहर के एक होटल में ठहराकर रेप का लगाया आरोप
लार्डगंज थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।
30 Apr 2025 05:13 PM (IST)
Delhi News: आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं हज यात्रियों को शुभकामनाएं देने आया हूं- मंत्री किरेन रिजिजू
दिल्ली: हज यात्रियों पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं हज यात्रियों को शुभकामनाएं देने आया हूं। आज दिल्ली से 400 यात्री की पहली टीम हज के लिए जा रही है....तो मैंने उनको शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद है कि उनकी हज यात्रा सफल हो। हज कमेटी के चेयरपर्सन और उनकी टीम ने व्यवस्था बहुत अच्छी की है....इस यात्रा के लिए जो भी व्यवस्था करनी चाहिए थी वो हमने किया है ताकि लाखों हज यात्रियों की तमन्ना पूरी हो.."
#WATCH दिल्ली: हज यात्रियों पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं हज यात्रियों को शुभकामनाएं देने आया हूं। आज दिल्ली से 400 यात्री की पहली टीम हज के लिए जा रही है....तो मैंने उनको शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद है कि उनकी हज… pic.twitter.com/4izhVoaPIO
Kanpur News: शुभम को 'शहीद' का दर्जा दिया जाना चाहिए: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी
कानपुर, उत्तर प्रदेश | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, "हमारी एक ही मांग है और हमने राहुल गांधी से भी यही कहा है कि शुभम को 'शहीद' का दर्जा दिया जाना चाहिए...राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे और इसके लिए पीएम को पत्र लिखेंगे..."
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, "हमारी एक ही मांग है और हमने राहुल गांधी से भी यही कहा है कि शुभम को 'शहीद' का दर्जा दिया जाना चाहिए...राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे और इसके लिए पीएम को पत्र… https://t.co/he8cDrqHdlpic.twitter.com/hb48lBphQG
Indore News: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की अटैक से मौत
इंदौर : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की अटैक से मौत
अटैक आने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन
अस्पताल में बीजेपी के बड़े नेता पहुंचे
30 Apr 2025 04:54 PM (IST)
Raipur News: भारतमाला प्रोजेक्ट मामला
भारतमाला प्रोजेक्ट मामला
बिरोदा के किसान हुए लामबंद रुकवाया सड़क निर्माण
किसानों को बिना मुआवजा दिए किया जा रहा निर्माण
सड़क के लिए खेतों में चलाई जा रही मशीनें
अभी भी किसानों के ही नाम दर्ज है जमीनें
ठेका कंपनी,जिला प्रशासन और NHAI पर जबरिया जमीन पर कब्जा करने का आरोप
30 Apr 2025 04:48 PM (IST)
Raipur News: हम तो शुरू से ही इस बात की मांग कर रहे थे कि जनगणना समय पर होनी चाहिए और जातिगत आधार पर होनी चाहिए - सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम तो शुरू से ही इस बात की मांग कर रहे थे कि जनगणना समय पर होनी चाहिए और जातिगत आधार पर होनी चाहिए
भाजपा सरकार ने न जाने क्यों इसे रोक कर रखा था , क्यों रोक पर रखा था इसका जवाब मोदी सरकार को देना चाहिए
मोदी सरकार ने यह जो निर्णय लिया है वह कांग्रेस के नेताओं के दबाव की वजह से लिया है
30 Apr 2025 04:28 PM (IST)
Bhopal News: रेप और लव जिहाद के मामले में नया अपडेट
भोपाल
रेप और लव जिहाद के मामले में नया अपडेट
क्लब 90 रेस्टोरेंट में आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस
इसी रेस्टोरेंट में लड़कियों को लाते थे आरोपी
निजी कॉलेज से 100 मीटर के दूरी पर है रेस्टोरेंट
आरोपी शुरुआत में जब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाते थे तो इसी रेस्टोरेंट में लेकर आते थे
रेस्टोरेंट के बैकवर्ड एरिया में हैं कई बेडरूम
30 Apr 2025 04:20 PM (IST)
Delhi News: चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 355 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया - अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 355 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह बेंचमार्क मूल्य है, जिसके नीचे इसे नहीं खरीदा जा सकता है।"
30 Apr 2025 04:11 PM (IST)
Delhi News: मोदी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग, गन्ना किसानों को मोदी सरकार ने दी राहत
दिल्ली-
मोदी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग
गन्ना किसानों को मोदी सरकार ने दी राहत
गन्ने के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य तय किया
केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को मंजूरी दी
30 Apr 2025 04:06 PM (IST)
Delhi News: मोदी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग, अश्विनी वैष्णव दे रहे जानकारी
दिल्ली-
मोदी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग
अश्विनी वैष्णव दे रहे जानकारी
मेघालय से असम के लिए नया हाइवे
सिल्चर से शिलॉन्ग तक कॉरिडोर को मंजूरी
सिल्चर से शिलॉन्ग के बीच मेगा हाइवे
30 Apr 2025 03:51 PM (IST)
Katni News: पुलिस ने 23 पाकिस्तान नागरिकों की पहचान
कटनी
पुलिस ने 23 पाकिस्तान नागरिकों की पहचान
ये सभी लंबे समय से वीजा पर यहां रह रहे हैं
गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई
30 Apr 2025 03:30 PM (IST)
Indore News: कनाडिया थाना पुलिस पर लगा तालाब का पानी खाली करने का आरोप
इंदौर : कनाडिया थाना पुलिस पर लगा तालाब का पानी खाली करने का आरोप
टूटी रायफल ढूंढने के लिए कर दिया तालाब खाली
दो सिक्योरिटी गार्ड के बीच हुआ था विवाद, विवाद में रायफल तोड़कर फेंक दी थी तालाब में
पुलिस ने रायफल के टुकड़े ढूंढने के लिए कई फिट पानी रोड पर बहाया
कनाडिया थाना पुलिस ढूंढ रही थी तालाब में रायफल
30 Apr 2025 03:29 PM (IST)
Raipur News: B.ED सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बयान
रायपुर
B.ED सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बयान
शिक्षकों के आगे बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी
अलग-अलग स्कूलों में जहां पद खाली थे वहां कांग्रेस की सरकार ने शिक्षकों को नियुक्त किया था
कांग्रेस कार्यकाल में हुई B.Ed सहायक शिक्षकों की 2600 से ज्यादा नियुक्तियों को भाजपा ने रद्द किया
6 महीने से लगातार शिक्षक परेशान रहे
आर्थिक रूप से भी शिक्षकों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा
इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया
सरकार को पहले ही फैसला ले लेना चाहिए था
30 Apr 2025 03:12 PM (IST)
Delhi News: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन
दिल्ली
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन
पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी होंगे बोर्ड के अध्यक्ष
बोर्ड में 7 सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी
भारतीय सेना के 4 रिटायर्ड अधिकारी शामिल
दो रिटायर्ड IPS अधिकारी भी शामिल
30 Apr 2025 03:03 PM (IST)
Delhi News: पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी होंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष
दिल्ली
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन
पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी होंगे बोर्ड के अध्यक्ष
बोर्ड में 7 सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी
भारतीय सेना के 4 रिटायर्ड अधिकारी शामिल
दो रिटायर्ड IPS अधिकारी भी शामिल
30 Apr 2025 03:03 PM (IST)
Raipur News: हरमीत सिंह खनूजा के ऑफिस से बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद
हरमीत सिंह खनूजा के ऑफिस से बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद
कंप्यूटर से भी टीम ने बरामद की अहम जानकारी
भारतमाला मुआवजा घोटाले में मुख्य आरोपी है हरमीत सिंह खनूजा
Eow ने रेड के बाद सील किया था हरमीत की दशमेश डेवलपर्स का ऑफिस
हरमीत की तहसीलदार पत्नी मनप्रीत कौर और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की पत्नी भावना भी है फर्म में पार्टनर
30 Apr 2025 03:02 PM (IST)
Sai Cabinet Meeting Decision: ‘कृषक उन्नति योजना’ के लाभ का दायरा बढ़ाया
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी
‘कृषक उन्नति योजना’ के लाभ का दायरा बढ़ाया
बटाई, लीज, डुबान क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा
वंचित किसानों को भी मिलेगी आदान सहायता राशि
30 Apr 2025 03:02 PM (IST)
Sai Cabinet Meeting Decision: "मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा" योजना शुरू होगी
"मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा" योजना शुरू होगी
18-42 सीट वाले बसों को मिलेगी परमिट
18-42 सीट वाले बसों का टैक्स होगा छूट
3 वर्षों तक विशेष किराया सहायता देगी सरकार
30 Apr 2025 02:40 PM (IST)
Jabalpur News: पुलिस को नाइजीरियन युवक से मिले 8 लाख रुपए
जबलपुर
पुलिस को नाइजीरियन युवक से मिले 8 लाख रुपए
वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा 8 लाख रुपए से भरा बैग
दिल्ली से ट्रेन से पैसे लेकर आया था नाइजीरियन युवक इग्वेक पैट्रिक जबलपुर
रुपयों से जुड़ी कोई जानकारी पुलिस को नहीं दे पाया नाइजीरियन युवक जानकारी
आयकर विभाग को दी गई रुपयों की जानकारी,पुलिस को हवाला के रुपए होने का है शक
सिविल लाइन पुलिस नाइजीरियन युवक से कर रही पूछताछ
30 Apr 2025 02:39 PM (IST)
Raipur News: 2 हजार 621 बीएड सहायक शिक्षकों का होगा समायोजन
डिप्टी CM अरुण साव ने दी जानकारी
BED सहायक शिक्षकों के हित में निर्णय लिया है
SCERT दो माह की ट्रेनिंग देगी: अरुण साव
2 हजार 621 बीएड सहायक शिक्षकों का होगा समायोजन
सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन
30 Apr 2025 02:39 PM (IST)
Jabalpur News: लग्ज़री कार से बकरे चुराने वाली गैंग का खुलासा
जबलपुर- लग्ज़री कार से बकरे चुराने वाली गैंग का खुलासा
आधारताल थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
16 लाख रु की लग्ज़री कार और 8 बकरे किए बरामद
पनागर मार्केट में चोरी के बकरे बेचने की फिराक में खड़े थे आरोपी
शक से बचने के लिए लग्ज़री कार से चुराते थे बकरे।
30 Apr 2025 02:38 PM (IST)
Raipur News: कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम निर्णय
कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम निर्णय
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी
‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना‘‘ शुरू होगी
राज्य के सुदूर क्षेत्रों में बसें चलेंगी
नवा रायपुर में IELIT को 10 एकड़ भूमि देंगे
नवा रायपुर में State of Art NIELIT की स्थापना होगी
2621 बी.एड. सहायक शिक्षकों का होगा समायोजन
सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन
30 Apr 2025 02:00 PM (IST)
Bijapur News: कर्रेगुट्टा में जवानों ने लहराया तिंरगा
बीजापुर -
कर्रेगुट्टा में जवानों ने लहराया तिंरगा
लाल आतंक खात्मा मे जुटे जवान
30 Apr 2025 02:00 PM (IST)
Panna News: बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या
पन्ना: बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या
आपसी विवाद के चलते युवक ने की हत्या
घटना के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार
देवेंद्रनगर थाने के रानीगंजपुरवा की घटना
30 Apr 2025 02:00 PM (IST)
Gariaband News: खुले में पड़ी दवाई मामले में जांच समिति गठित
गरियाबंद: IBC24 की खबर का असर
खुले में पड़ी दवाई मामले में जांच समिति गठित
उरमाल स्वास्थ्य केंद्र SDM और तहसीलदार पहुंचे
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
30 Apr 2025 01:59 PM (IST)
Balodabazar News: सीमेंट सयंत्र के नये इकाई के लिए जनसुनवाई
बलौदाबाजार -
सीमेंट सयंत्र के नये इकाई के लिए जनसुनवाई
जनसुनवाई मे ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
नये खदान खोलने का किया विरोध
जनसुनवाई को स्थगित करने की मांग
प्रसाशन समेत बड़ी संख्या मेंपुलिस बल तैनात
30 Apr 2025 01:09 PM (IST)
Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के गद्दी नसीन ने राम जन्मभूमि परिसर में किया दर्शन और पूजन
अयोध्या।
हनुमानगढ़ी के गद्दी नसीन ने राम जन्मभूमि परिसर में किया दर्शन और पूजन,
रामलला को सुनाया राम रक्षा स्त्रोत का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ,
हनुमान जी के प्रतिनिधि के तौर पर रामलल का दर्शन करने पहुंचे हैं हनुमानगढी के गद्दी नशीन प्रेमदास,
शाही जुलूस के साथ आज सरयु स्नान के बाद रामलला का किया दर्शन,
पहला है मौका जब कोई गद्दी नशीन हनुमानगढ़ी के परिषर के बाहर निकलकर पहुंचा है रामलला के द्वार,
300 वर्ष की प्राचीन परंपरा है टूटी।
30 Apr 2025 01:09 PM (IST)
Delhi News: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया रेप कांड पर संज्ञान
दिल्ली- भोपाल TIT कॉलेज रेप और ब्लैकमेलिंग कांड
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया रेप कांड पर संज्ञान
जांच के लिए गठित की गई 3 सदस्यीय कमेटी
10 दिनों में जांच कर आयोग को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
रिटा. IPS निर्मल कौर को बनाया गया जांच कमेटी का अध्यक्ष
जबलपुर HC की अधिवक्ता निर्मला नायक कमेटी की सदस्य
30 Apr 2025 01:09 PM (IST)
Mandsaur News: डंपर में लगी आग
मंदसौर: डंपर में लगी आग
आग से डंपर जलकर खाक
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
अफजलपुर थाना क्षेत्र की घटना
30 Apr 2025 01:08 PM (IST)
Jabalpur News: सिंगरौली में खनन से पर्यावरण को नुकसान का मामला
जबलपुर- सिंगरौली में खनन से पर्यावरण को नुकसान का मामला
DMF फंड का जनहित में इस्तेमाल ना होने पर याचिका
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
सरकार बताए कैसे सुधरेगी सिंगरौली की दशा और दिशा : HC
HC ने 30 जून को तय की अगली सुनवाई।
30 Apr 2025 01:08 PM (IST)
Gwalior News: युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा
ग्वालियर
युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा,
युवती युवक की कार पर चढ़ी,
अपशब्द (भैंस ) बोलने से थी नाराज,
सॉरी बोलने के उतरी कार से,
हजीरा चौराहे की घटना।
30 Apr 2025 12:24 PM (IST)
Raipur News: भारतमाला परियोजना घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर
*भारतमाला परियोजना घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर,
*तेलीबांधा स्थित दशमेश इंस्टावेंचर के ऑफिस पहुंची EOW की टीम
आरोपी हरमीत सिंह खनूजा की है फर्म
तहसीलदार शशिकांत कुर्रे और आशीष तिवारी फर्म में है
Today News Live Update 30 April 2025: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुरक्षा और राजनीतिक स्तर पर अहम बैठक बुलाई गई। बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि, केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को मंजूरी दे दी है। मेघालय से असम के लिए नया हाइवे बनाया जाएगा। सिल्चर से शिलॉन्ग तक कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है। सिल्चर से शिलॉन्ग के बीच मेगा हाइवे बनाया जाएगा। तो वहीं, गन्ना किसानों को मोदी सरकार ने राहत दी है। गन्ने के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य तय किया गया है।
Today News Live Update 30 April 2025: दिल्ली में सुरक्षा और रणनीतिक मामलों को लेकर आज एक बेहद अहम दिन होने जा रहा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुरक्षा और राजनीतिक स्तर पर चार महत्वपूर्ण बैठकें होने वाली हैं, जिन पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज फिर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार बुलाई गई है। इससे पहले 23 अप्रैल को भी CCS की अहम बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए थे। माना जा रहा है कि आज की बैठक में इन फैसलों की समीक्षा के साथ-साथ कुछ नए कदमों पर भी चर्चा हो सकती है।
Today News Live Update 30 April 2025: छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए बर्खास्त b.ed सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 2 हजार 621 बीएड सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद मंत्री OP चौधरी पोस्ट करके दी।छत्तीसगढ़ सरकार ने बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए आज कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि योग्य (अहर्ता प्राप्त) बर्खास्त सहायक शिक्षकों को अब विज्ञान प्रयोगशाला सहायक के पदों पर समायोजित किया जाएगा। सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता, न्याय और रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता दे रही है। इस फैसले से उन शिक्षकों को नया जीवन मिलेगा, जिन्हें पहले बर्खास्त किया गया था लेकिन उनके पास शैक्षणिक योग्यता थी।
Today News Live Update 30 April 2025: रामलला की नगरी अयोध्या में इतिहास रचने जा रहा है। हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास आज हनुमान जी के 22वें प्रतिनिधि के रूप में रामलला के दर्शन करेंगे। यह अवसर इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि करीब 300 वर्षों में पहली बार कोई गद्दीनशीन महंत रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं। सुबह 7 बजे हनुमानगढ़ी से शाही जुलूस निकलेगा, जो सरयू स्नान के बाद रामलला मंदिर पहुंचेगा। इस जुलूस में चारों पट्टी के महंत, साधु-संत, शिष्यगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। राम मंदिर परिसर में गद्दीनशीन महंत का भव्य स्वागत किया जाएगा। रामलला के दर्शन के दौरान महंत प्रेमदास राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे। इसके बाद दोपहर में हनुमान जी की ओर से 56 भोग रामलला को समर्पित किए जाएंगे। यह समर्पण परंपरागत श्रद्धा और भक्ति की भावना से भरा हुआ होगा।
Today News Live Update 30 April 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित सामाजिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह 8:00 बजे मुख्यमंत्री उज्जैन स्थित राधिका मैरिज गार्डन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। सुबह 9:00 बजे वे चतुर्भुज मैरिज गार्डन में एक अन्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सुबह 9:45 बजे मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विभिन्न जिलों में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनों में सहभागिता करेंगे। सुबह 10:15 बजे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वे मैनपानी, सागर स्थित इस्कॉन मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11:25 बजे मुख्यमंत्री उज्जैन के रामपुरा क्षेत्र में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 1:25 बजे मुख्यमंत्री जानापाव स्थित परशुराम मंदिर में आयोजित परशुराम प्रकटोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2:45 बजे वे जिला धार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारंभ करेंगे।
The liveblog has ended.
30 Apr 2025 09:13 PM (IST)
Bijapur Naxal News: सुरक्षाबलों को कुर्रेगुट्टा में मिली बड़ी सफलता
बीजापुर-
सुरक्षाबलों को कुर्रेगुट्टा में मिली बड़ी सफलता
नक्सलियों के कब्जे से मुक्त कराया एक बड़ा इलाका
नक्सलियों ने इलाके में बड़ी मात्रा में प्लांट की थी IED
आदिवासियों को प्रभावित इलाके में प्रवेश पर लगाया था प्रतिबंध
30 Apr 2025 08:49 PM (IST)
Lormi News: पुलिस ने चलाया ऑपरेशन बाज अभियान, चाकूबाजी, लूट, नशाखोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
लोरमी-
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन बाज अभियान
चाकूबाजी, लूट, नशाखोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
ईगल गैंग के नाम से चलते थे गैंग
30 Apr 2025 08:44 PM (IST)
IAS Transfer: 4 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
4 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
यशवंत कुमार,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छग
एस प्रकाश,सचिव संसदीय कार्य विभाग
रीना साहेब कंगाले, सचिव खाद्य विभाग
30 Apr 2025 08:35 PM (IST)
अमूल ने दूध की कीमत में की बढ़ोतरी
दिल्ली-
अमूल ने दूध की कीमत में की बढ़ोतरी
2 रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा
गुरुवार सुबह से लागू होगी नई कीमतें
30 Apr 2025 07:34 PM (IST)
Rahul Gandhi PC: नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली-
नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जाति जनगणना पर राहुल गांधी की PC
सरकार की फैसले का समर्थन: राहुल
जाति जनगणना फैसले की तारीफ करते है
जाति जनगणना कब तक होगी?: राहुल
जाति जनगणना पहला कदम है: राहुल
संसद में कहा था जाति जनगणना कराकर रहेंगे
तेलंगाना जाति जनगणना का मॉडल है
30 Apr 2025 07:30 PM (IST)
Ambikapur News: घर में खून से लथपथ मिला महिला का शव, गला रेतकर की गई महिला की हत्या
अंबिकापुर-
घर में खून से लथपथ मिला महिला का शव
गला रेतकर की गई महिला की हत्या
डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिंक और पुलिस की टीम मौके पर
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी कला की घटना
30 Apr 2025 07:25 PM (IST)
Bilaspur News: अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर-
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने 3 महिलाएं शामिल
सोना एक्सचेंज करने का झांसा देकर करते थे चोरी
रायपुर, राजनांदगांव सहित बिलासपुर की ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी
आरोपियों से करीब 14 लाख रू का माल जब्त
140 ग्राम सोने के, 3 किलो चांदी के जेवर और 94 हजार रु कैश जब्त
ACCU और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
30 Apr 2025 07:02 PM (IST)
Raipur News: रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ी खबर
रायपुर ब्रेकिंग
रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ी खबर ,
आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पत्र भेजा गया ,
सभापति सूर्यकांत राठौड़ को भेजा गया शहर कांग्रेस से पत्र ,
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने भेजा सभापति को पत्र ,
30 Apr 2025 06:55 PM (IST)
Gorakhpur News: हम निरंतर धरना देते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव और सपा लिखित रूप से समस्त दलित समाज से माफी नहीं मांगते- सांसद रवि किशन
गोरखपुर (यूपी): सपा के पोस्टर विवाद पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "हम निरंतर धरना देते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव और सपा लिखित रूप से समस्त दलित समाज से माफी नहीं मांगते। वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने अपनी तुलना बाबा साहब अंबेडकर से करनी की कोशिश की। इससे घोर अपमान बाबा साहब का नहीं हो सकता।"
#WATCH गोरखपुर (यूपी): सपा के पोस्टर विवाद पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "हम निरंतर धरना देते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव और सपा लिखित रूप से समस्त दलित समाज से माफी नहीं मांगते। वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने अपनी तुलना बाबा साहब अंबेडकर से करनी की कोशिश की। इससे घोर अपमान… pic.twitter.com/IUQT5ze3b7
जांजगीर-
जमीन विवाद में चाकूबाजी
भतीजे ने 2 चाचा को मारा चाकू
1 चाचा की मौत, 1 गंभीर, इलाज जारी
आरोपी भतीजे को भी आई चोट
चाम्पा के कोटाडबरी की घटना
30 Apr 2025 06:52 PM (IST)
Gariaband News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
गरियाबंद-
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
33 पुलिसकर्मियों का तबादला
6 थाना प्रभारी बदले गए
SP ने जारी किया आदेश
30 Apr 2025 06:41 PM (IST)
यह एक ऐतिहासिक फैसला है और हम इस साहसी कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं-मंत्री राजीव रंजन सिंह
जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है और हम इस साहसी कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी इस बारे में गंभीर नहीं थी। 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में इसका आश्वासन दिया था और एक उपसमिति का गठन किया गया था जिसने इसकी सिफारिश भी की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने जाति जनगणना के बजाय सामाजिक और आर्थिक स्थितियों का सर्वेक्षण किया - यहां तक कि उस रिपोर्ट को भी सार्वजनिक नहीं किया गया, वह अभी भी उनके लॉकर में है। कांग्रेस पार्टी कुछ दिनों से सिर्फ राजनीतिक लाभ और दिखावे के लिए जाति जनगणना की मांग कर रही थी, वे समाज में विभाजन पैदा करना चाहते थे..."
#WATCH जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है और हम इस साहसी कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी इस बारे में गंभीर नहीं थी। 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/y2PKA06Dfp
Bihar News: अब सरकार से आग्रह होगा इसको उपकरण की तरह इस्तेमाल नत कीजिए-RJD नेता मनोज कुमार झा
अररिया (बिहार): जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "जाति जनगणना को लेकर आज वही बात सच हुई जो लालू जी के साथ-साथ उस दौर में जो तमाम लोग कह रहे थे आज उसकी परिणति हुई है , बहुजन सरोकारों की जीत हुई है...अब सरकार से आग्रह होगा इसको उपकरण की तरह इस्तेमाल नत कीजिए। आंकड़े लाए और आंकड़ो के आधार पर प्रतिनिधित्व, हिस्सेदारी, भागीदारी सुनिश्चित कीजिए।"
#WATCH अररिया (बिहार): जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "जाति जनगणना को लेकर आज वही बात सच हुई जो लालू जी के साथ-साथ उस दौर में जो तमाम लोग कह रहे थे आज उसकी परिणति हुई है , बहुजन सरोकारों की जीत हुई है...अब सरकार से आग्रह होगा… pic.twitter.com/b87FxEMDVT
Panna News: BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा पवई विस पहुंचे
पन्ना-
BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा पवई विस पहुंचे
कुआं ताल में सामूहिक विवाह में हुए शामिल
916 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, दिए आशीर्वाद
30 Apr 2025 05:46 PM (IST)
Indore News: शहर में अचानक बदला मौसम
इंदौर : शहर में अचानक बदला मौसम
धूल भरी आंधी के साथ बादल छाए,
तेज हवाओं से मौसम में आया बदलाव
जगह जगह लगाए गए छांव के लिए शैड भी उखड़े
30 Apr 2025 05:45 PM (IST)
Patna News: यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं- मंत्री चिराग पासवान
पटना, बिहार: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं...मुझे लगता है कि हमारी एक जो लंबे समय से इच्छा और मांग थी, आज हर देशवासी की उस इच्छा को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा करने का कार्य किया है...आज एक बार फिर से साबित हो गया है कि हमारी सरकार हर उस फैसले को लेगी जो जनता के हित में हो, गरीबों के हित में हो..."
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं...मुझे लगता है कि हमारी एक जो लंबे समय से इच्छा और… pic.twitter.com/WJH0k4K4ym
दिल्ली
सिंधु जल समझौते को लेकर बैठक
रात 8 बजे गृहमंत्री के आवास पर होगी बैठक
जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील होंगे शामिल
जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी होंगे शामिल
30 Apr 2025 05:31 PM (IST)
Patna News: जाति जनगणना को RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान, कहा-ये हम लोग की 30 वर्ष पुरानी मांग रही
पटना
RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान
जाति जनगणना को लेकर बोले
ये हम लोग की 30 वर्ष पुरानी मांग रही
हमारे पूर्वजों,समाजवादियों और लालू जी की जीत
बिहार के दल को लेकर पीएम से मिलने गए थे
पीएम मोदी ने इसे मना कर दिया था
30 Apr 2025 05:14 PM (IST)
Jabalpur News: भाजयुमो नेता लिविश पटेल के खिलाफ रेप की FIR
जबलपुर- भाजयुमो नेता लिविश पटेल के खिलाफ रेप की FIR
मण्डला निवासी युवती ने दर्ज करवाई FIR
सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद मिलने बुलाया था जबलपुर
शहर के एक होटल में ठहराकर रेप का लगाया आरोप
लार्डगंज थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।
30 Apr 2025 05:13 PM (IST)
Delhi News: आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं हज यात्रियों को शुभकामनाएं देने आया हूं- मंत्री किरेन रिजिजू
दिल्ली: हज यात्रियों पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं हज यात्रियों को शुभकामनाएं देने आया हूं। आज दिल्ली से 400 यात्री की पहली टीम हज के लिए जा रही है....तो मैंने उनको शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद है कि उनकी हज यात्रा सफल हो। हज कमेटी के चेयरपर्सन और उनकी टीम ने व्यवस्था बहुत अच्छी की है....इस यात्रा के लिए जो भी व्यवस्था करनी चाहिए थी वो हमने किया है ताकि लाखों हज यात्रियों की तमन्ना पूरी हो.."
#WATCH दिल्ली: हज यात्रियों पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं हज यात्रियों को शुभकामनाएं देने आया हूं। आज दिल्ली से 400 यात्री की पहली टीम हज के लिए जा रही है....तो मैंने उनको शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद है कि उनकी हज… pic.twitter.com/4izhVoaPIO
Kanpur News: शुभम को 'शहीद' का दर्जा दिया जाना चाहिए: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी
कानपुर, उत्तर प्रदेश | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, "हमारी एक ही मांग है और हमने राहुल गांधी से भी यही कहा है कि शुभम को 'शहीद' का दर्जा दिया जाना चाहिए...राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे और इसके लिए पीएम को पत्र लिखेंगे..."
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, "हमारी एक ही मांग है और हमने राहुल गांधी से भी यही कहा है कि शुभम को 'शहीद' का दर्जा दिया जाना चाहिए...राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे और इसके लिए पीएम को पत्र… https://t.co/he8cDrqHdlpic.twitter.com/hb48lBphQG
Indore News: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की अटैक से मौत
इंदौर : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की अटैक से मौत
अटैक आने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन
अस्पताल में बीजेपी के बड़े नेता पहुंचे
30 Apr 2025 04:54 PM (IST)
Raipur News: भारतमाला प्रोजेक्ट मामला
भारतमाला प्रोजेक्ट मामला
बिरोदा के किसान हुए लामबंद रुकवाया सड़क निर्माण
किसानों को बिना मुआवजा दिए किया जा रहा निर्माण
सड़क के लिए खेतों में चलाई जा रही मशीनें
अभी भी किसानों के ही नाम दर्ज है जमीनें
ठेका कंपनी,जिला प्रशासन और NHAI पर जबरिया जमीन पर कब्जा करने का आरोप
30 Apr 2025 04:48 PM (IST)
Raipur News: हम तो शुरू से ही इस बात की मांग कर रहे थे कि जनगणना समय पर होनी चाहिए और जातिगत आधार पर होनी चाहिए - सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम तो शुरू से ही इस बात की मांग कर रहे थे कि जनगणना समय पर होनी चाहिए और जातिगत आधार पर होनी चाहिए
भाजपा सरकार ने न जाने क्यों इसे रोक कर रखा था , क्यों रोक पर रखा था इसका जवाब मोदी सरकार को देना चाहिए
मोदी सरकार ने यह जो निर्णय लिया है वह कांग्रेस के नेताओं के दबाव की वजह से लिया है
30 Apr 2025 04:28 PM (IST)
Bhopal News: रेप और लव जिहाद के मामले में नया अपडेट
भोपाल
रेप और लव जिहाद के मामले में नया अपडेट
क्लब 90 रेस्टोरेंट में आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस
इसी रेस्टोरेंट में लड़कियों को लाते थे आरोपी
निजी कॉलेज से 100 मीटर के दूरी पर है रेस्टोरेंट
आरोपी शुरुआत में जब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाते थे तो इसी रेस्टोरेंट में लेकर आते थे
रेस्टोरेंट के बैकवर्ड एरिया में हैं कई बेडरूम
30 Apr 2025 04:20 PM (IST)
Delhi News: चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 355 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया - अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 355 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह बेंचमार्क मूल्य है, जिसके नीचे इसे नहीं खरीदा जा सकता है।"
30 Apr 2025 04:11 PM (IST)
Delhi News: मोदी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग, गन्ना किसानों को मोदी सरकार ने दी राहत
दिल्ली-
मोदी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग
गन्ना किसानों को मोदी सरकार ने दी राहत
गन्ने के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य तय किया
केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को मंजूरी दी
30 Apr 2025 04:06 PM (IST)
Delhi News: मोदी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग, अश्विनी वैष्णव दे रहे जानकारी
दिल्ली-
मोदी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग
अश्विनी वैष्णव दे रहे जानकारी
मेघालय से असम के लिए नया हाइवे
सिल्चर से शिलॉन्ग तक कॉरिडोर को मंजूरी
सिल्चर से शिलॉन्ग के बीच मेगा हाइवे
30 Apr 2025 03:51 PM (IST)
Katni News: पुलिस ने 23 पाकिस्तान नागरिकों की पहचान
कटनी
पुलिस ने 23 पाकिस्तान नागरिकों की पहचान
ये सभी लंबे समय से वीजा पर यहां रह रहे हैं
गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई
30 Apr 2025 03:30 PM (IST)
Indore News: कनाडिया थाना पुलिस पर लगा तालाब का पानी खाली करने का आरोप
इंदौर : कनाडिया थाना पुलिस पर लगा तालाब का पानी खाली करने का आरोप
टूटी रायफल ढूंढने के लिए कर दिया तालाब खाली
दो सिक्योरिटी गार्ड के बीच हुआ था विवाद, विवाद में रायफल तोड़कर फेंक दी थी तालाब में
पुलिस ने रायफल के टुकड़े ढूंढने के लिए कई फिट पानी रोड पर बहाया
कनाडिया थाना पुलिस ढूंढ रही थी तालाब में रायफल
30 Apr 2025 03:29 PM (IST)
Raipur News: B.ED सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बयान
रायपुर
B.ED सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बयान
शिक्षकों के आगे बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी
अलग-अलग स्कूलों में जहां पद खाली थे वहां कांग्रेस की सरकार ने शिक्षकों को नियुक्त किया था
कांग्रेस कार्यकाल में हुई B.Ed सहायक शिक्षकों की 2600 से ज्यादा नियुक्तियों को भाजपा ने रद्द किया
6 महीने से लगातार शिक्षक परेशान रहे
आर्थिक रूप से भी शिक्षकों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा
इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया
सरकार को पहले ही फैसला ले लेना चाहिए था
30 Apr 2025 03:12 PM (IST)
Delhi News: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन
दिल्ली
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन
पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी होंगे बोर्ड के अध्यक्ष
बोर्ड में 7 सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी
भारतीय सेना के 4 रिटायर्ड अधिकारी शामिल
दो रिटायर्ड IPS अधिकारी भी शामिल
30 Apr 2025 03:03 PM (IST)
Delhi News: पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी होंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष
दिल्ली
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन
पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी होंगे बोर्ड के अध्यक्ष
बोर्ड में 7 सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी
भारतीय सेना के 4 रिटायर्ड अधिकारी शामिल
दो रिटायर्ड IPS अधिकारी भी शामिल
30 Apr 2025 03:03 PM (IST)
Raipur News: हरमीत सिंह खनूजा के ऑफिस से बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद
हरमीत सिंह खनूजा के ऑफिस से बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद
कंप्यूटर से भी टीम ने बरामद की अहम जानकारी
भारतमाला मुआवजा घोटाले में मुख्य आरोपी है हरमीत सिंह खनूजा
Eow ने रेड के बाद सील किया था हरमीत की दशमेश डेवलपर्स का ऑफिस
हरमीत की तहसीलदार पत्नी मनप्रीत कौर और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की पत्नी भावना भी है फर्म में पार्टनर
30 Apr 2025 03:02 PM (IST)
Sai Cabinet Meeting Decision: ‘कृषक उन्नति योजना’ के लाभ का दायरा बढ़ाया
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी
‘कृषक उन्नति योजना’ के लाभ का दायरा बढ़ाया
बटाई, लीज, डुबान क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा
वंचित किसानों को भी मिलेगी आदान सहायता राशि
30 Apr 2025 03:02 PM (IST)
Sai Cabinet Meeting Decision: "मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा" योजना शुरू होगी
"मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा" योजना शुरू होगी
18-42 सीट वाले बसों को मिलेगी परमिट
18-42 सीट वाले बसों का टैक्स होगा छूट
3 वर्षों तक विशेष किराया सहायता देगी सरकार
30 Apr 2025 02:40 PM (IST)
Jabalpur News: पुलिस को नाइजीरियन युवक से मिले 8 लाख रुपए
जबलपुर
पुलिस को नाइजीरियन युवक से मिले 8 लाख रुपए
वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा 8 लाख रुपए से भरा बैग
दिल्ली से ट्रेन से पैसे लेकर आया था नाइजीरियन युवक इग्वेक पैट्रिक जबलपुर
रुपयों से जुड़ी कोई जानकारी पुलिस को नहीं दे पाया नाइजीरियन युवक जानकारी
आयकर विभाग को दी गई रुपयों की जानकारी,पुलिस को हवाला के रुपए होने का है शक
सिविल लाइन पुलिस नाइजीरियन युवक से कर रही पूछताछ
30 Apr 2025 02:39 PM (IST)
Raipur News: 2 हजार 621 बीएड सहायक शिक्षकों का होगा समायोजन
डिप्टी CM अरुण साव ने दी जानकारी
BED सहायक शिक्षकों के हित में निर्णय लिया है
SCERT दो माह की ट्रेनिंग देगी: अरुण साव
2 हजार 621 बीएड सहायक शिक्षकों का होगा समायोजन
सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन
30 Apr 2025 02:39 PM (IST)
Jabalpur News: लग्ज़री कार से बकरे चुराने वाली गैंग का खुलासा
जबलपुर- लग्ज़री कार से बकरे चुराने वाली गैंग का खुलासा
आधारताल थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
16 लाख रु की लग्ज़री कार और 8 बकरे किए बरामद
पनागर मार्केट में चोरी के बकरे बेचने की फिराक में खड़े थे आरोपी
शक से बचने के लिए लग्ज़री कार से चुराते थे बकरे।
30 Apr 2025 02:38 PM (IST)
Raipur News: कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम निर्णय
कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम निर्णय
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी
‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना‘‘ शुरू होगी
राज्य के सुदूर क्षेत्रों में बसें चलेंगी
नवा रायपुर में IELIT को 10 एकड़ भूमि देंगे
नवा रायपुर में State of Art NIELIT की स्थापना होगी
2621 बी.एड. सहायक शिक्षकों का होगा समायोजन
सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन
30 Apr 2025 02:00 PM (IST)
Bijapur News: कर्रेगुट्टा में जवानों ने लहराया तिंरगा
बीजापुर -
कर्रेगुट्टा में जवानों ने लहराया तिंरगा
लाल आतंक खात्मा मे जुटे जवान
30 Apr 2025 02:00 PM (IST)
Panna News: बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या
पन्ना: बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या
आपसी विवाद के चलते युवक ने की हत्या
घटना के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार
देवेंद्रनगर थाने के रानीगंजपुरवा की घटना
30 Apr 2025 02:00 PM (IST)
Gariaband News: खुले में पड़ी दवाई मामले में जांच समिति गठित
गरियाबंद: IBC24 की खबर का असर
खुले में पड़ी दवाई मामले में जांच समिति गठित
उरमाल स्वास्थ्य केंद्र SDM और तहसीलदार पहुंचे
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
30 Apr 2025 01:59 PM (IST)
Balodabazar News: सीमेंट सयंत्र के नये इकाई के लिए जनसुनवाई
बलौदाबाजार -
सीमेंट सयंत्र के नये इकाई के लिए जनसुनवाई
जनसुनवाई मे ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
नये खदान खोलने का किया विरोध
जनसुनवाई को स्थगित करने की मांग
प्रसाशन समेत बड़ी संख्या मेंपुलिस बल तैनात
30 Apr 2025 01:09 PM (IST)
Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के गद्दी नसीन ने राम जन्मभूमि परिसर में किया दर्शन और पूजन
अयोध्या।
हनुमानगढ़ी के गद्दी नसीन ने राम जन्मभूमि परिसर में किया दर्शन और पूजन,
रामलला को सुनाया राम रक्षा स्त्रोत का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ,
हनुमान जी के प्रतिनिधि के तौर पर रामलल का दर्शन करने पहुंचे हैं हनुमानगढी के गद्दी नशीन प्रेमदास,
शाही जुलूस के साथ आज सरयु स्नान के बाद रामलला का किया दर्शन,
पहला है मौका जब कोई गद्दी नशीन हनुमानगढ़ी के परिषर के बाहर निकलकर पहुंचा है रामलला के द्वार,
300 वर्ष की प्राचीन परंपरा है टूटी।
30 Apr 2025 01:09 PM (IST)
Delhi News: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया रेप कांड पर संज्ञान
दिल्ली- भोपाल TIT कॉलेज रेप और ब्लैकमेलिंग कांड
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया रेप कांड पर संज्ञान
जांच के लिए गठित की गई 3 सदस्यीय कमेटी
10 दिनों में जांच कर आयोग को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
रिटा. IPS निर्मल कौर को बनाया गया जांच कमेटी का अध्यक्ष
जबलपुर HC की अधिवक्ता निर्मला नायक कमेटी की सदस्य
30 Apr 2025 01:09 PM (IST)
Mandsaur News: डंपर में लगी आग
मंदसौर: डंपर में लगी आग
आग से डंपर जलकर खाक
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
अफजलपुर थाना क्षेत्र की घटना
30 Apr 2025 01:08 PM (IST)
Jabalpur News: सिंगरौली में खनन से पर्यावरण को नुकसान का मामला
जबलपुर- सिंगरौली में खनन से पर्यावरण को नुकसान का मामला
DMF फंड का जनहित में इस्तेमाल ना होने पर याचिका
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
सरकार बताए कैसे सुधरेगी सिंगरौली की दशा और दिशा : HC
HC ने 30 जून को तय की अगली सुनवाई।
30 Apr 2025 01:08 PM (IST)
Gwalior News: युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा
ग्वालियर
युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा,
युवती युवक की कार पर चढ़ी,
अपशब्द (भैंस ) बोलने से थी नाराज,
सॉरी बोलने के उतरी कार से,
हजीरा चौराहे की घटना।
30 Apr 2025 12:24 PM (IST)
Raipur News: भारतमाला परियोजना घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर
*भारतमाला परियोजना घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर,
*तेलीबांधा स्थित दशमेश इंस्टावेंचर के ऑफिस पहुंची EOW की टीम
आरोपी हरमीत सिंह खनूजा की है फर्म
तहसीलदार शशिकांत कुर्रे और आशीष तिवारी फर्म में है