Raipur Accident News: रायपुर के VIP रोड पर कार चालक ने मचाया कहर, चेकिंग के दौरान ट्रैफिक जवान को कुचला, घसीटते हुए कार पलटी

Raipur Accident News: रायपुर के VIP रोड पर कार चालक ने मचाया कहर, चेकिंग के दौरान ट्रैफिक जवान को कुचला, घसीटते हुए कार पलटी

Raipur Accident News: रायपुर के VIP रोड पर कार चालक ने मचाया कहर, चेकिंग के दौरान ट्रैफिक जवान को कुचला, घसीटते हुए कार पलटी

Raipur Accident News/Image Source: IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: October 16, 2025 / 07:14 am IST
Published Date: October 16, 2025 6:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर VIP रोड पर हिट एंड रन,
  • तेज रफ्तार कार ने जवान को रौंदा,
  • जवान को घसीटते हुए कार पलटी,

रायपुर: Raipur Accident News: राजधानी रायपुर में VIP रोड पर आधी रात को हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। तेज़ रफ्तार बलेनो कार चालक ने ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग में तैनात ट्रैफिक आरक्षक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात करीब 2 बजे तक ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। राम मंदिर के सामने भी बैरिकेड लगाकर सभी वाहनों को रोककर जांच की जा रही थी।

इसी दौरान एयरपोर्ट की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार बलेनो कार को रोकने के लिए ट्रैफिक आरक्षक हेम कुमार पटेल ने हाथ दिया तो बलेनो चालक ने रफ्तार और तेज़ कर दी और बीच सड़क पर रखे पुलिस बैरिकेड समेत ट्रैफिक सिपाही को घसीटता ले गया। कार आगे जाकर सड़क डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।कार को सिविल लाइन निवासी सिद्धांत दान चला रहा था और अवंति विहार निवासी आदित्य चौधरी कार में सवार था। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक आरक्षक हेम कुमार पटेल तेलीबांधा ट्रैफिक थाने में पदस्थ हैं। उन्हें पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

Raipur Accident News: पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी युवक पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए कार की रफ्तार तेज़ कर भागने लगे और ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी। हादसे में कार पलटने से कार सवार दोनों युवकों को भी चोटें आई हैं। फिलहाल खबर मिलते ही SSP समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। तेलीबांधा थाना पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।